रमा एकादशी पर श्याम भक्तों ने श्याम प्रभु को किया निसान अर्पण
झरिया के लाल बाजार स्थित श्री श्याम मंदिर में सोमवार को रमा एकादशी के अवसर पर भक्तों की भीड़ जुटी। पंडित कैलाश पाण्डेय ने निसान पूजन कराया, जिसके बाद 75 निसान की शोभा यात्रा नगर भ्रमण पर निकली। विधायक...
झरिया, प्रतिनिधि। झरिया लाल बाजार स्थित श्री श्याम मंदिर में सोमवार की अहले सुबह से श्याम भक्तों की भीड़ जुटने लगी। जय श्री श्याम, हारे का सहारा बाबा श्री श्याम हमारा, खाटू नरेश की जय... उद्घोष गुंजता रहा। मौका था रमा एकादशी पर निसान शोभा यात्रा था। सर्व प्रथम पंडित कैलाश पाण्डेय ने मंत्रोच्चारण के साथ निसान पूजन कराया। निसान पूजन के बाद फूलों से सुशोभित बाबा का भव्य दरवार व गाजे-बाजे के साथ 75 निसान यात्रा नगर भ्रमण के लिए निकला। निसान यात्रा लक्ष्मीनिया मोड़, सब्जी पट्टी, बाटा मोड़, मेन रोड, चार नम्बर मोड़, धर्मशाला रोड होते हुए पुन: मंदिर पहुंचा। जहां पर पंडित कैलाश पाण्डेय, चंदन पाण्डेय ने निसान अर्पण कराया। झरिया विधायक सह कांग्रेस प्रत्याशी पूर्णिमा नीरज सिंह बाबा के दरबार पहुंची। पूजा कर मत्था टेका। झरियावासियों के सुख-समृद्धि व मंगलकामना के लिए प्रार्थना की। दोपहर में बाबा का भव्य शृंगार हुआ। इसके बाद शाम को संध्या आरती के साथ भजन कीर्तन का सिलसिला शुरू हुआ। जो देर रात तक चलता रहा। आज एकादश की रात है बाबा थाने आनो है... मैं हाजरी लिखवाता हूं हर एकादश में..., सावरे कर दे मेरा बेड़ा पार होगा तेरा बड़ा उपकार... आदि भजन पर श्रोता झुमते रहे। मौके पर रघुवीर अग्रवाल, शिव कुमार अग्रवाल, आलोक अग्रवाल, सतीश गुप्ता सहित काफी संख्या में श्याम भक्त मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।