सुरूंगा में भाकपा माले की आम सभा कल
अलकडीहा में 27 दिसंबर को भाकपा माले के बैनर तले एक विशाल आम सभा का आयोजन किया जाएगा। इस सभा में सिंदरी विधायक बबलू महतो, झरिया के पूर्व विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह, निरसा विधायक अरूप चटर्जी और बगोदर के...
Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादThu, 26 Dec 2024 01:31 AM

अलकडीहा, प्रतिनिधि। सुरूंगा बोदड़ो बाउरी टोला बड़ा तालाब के समीप 27 दिसंबर को भाकपा माले के बैनर तले विशाल आम सभा का आयोजन किया गया है। सभा में सिंदरी विधायक बबलू महतो, झरिया के पूर्व विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह, निरसा विधायक अरूप चटर्जी, एवं बगोदर के पूर्व विधायक विनोद सिंह शिरकत करेंगे। उक्त जानकारी माले नेता भोजो हरि महतो ने दी। इसके लिए आयोजित बैठक में भोजो हरि महतो, विनोद कालिंदी, गौतम देव,गोपाल बाउरी,अजीत देव, धनंजय मांझी, धीरन सिंह,लीला देव,राजकुमार भारती, राधेश्याम रजक ,मिहिर महतो, बेबी देवी आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।