मासस निरसा में मनाएगा अगस्त दिवस
मार्क्सवादी युवा मोर्चा ने निरसा में अगस्त दिवस मनाने का निर्णय लिया। इस निर्णय को पार्टी की जिला कमेटी की बैठक में लिया गया था।
धनबाद। मार्क्सवादी युवा मोर्चा इस साल 9 अगस्त को निरसा में अगस्त दिवस मनाएगा। यह निर्णय पार्टी की जिला कमेटी की बैठक में लिया गया। टेंपल रोड पुराना बाजार स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता मार्क्सवादी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष पवन महतो कर रहे थे। बैठक में पार्टी के केन्द्रीय अध्यक्ष सह पूर्व विधायक आनंद महतो उपस्थित थे। बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक आनंद महतो ने कार्यकर्ताओं से अगस्त दिवस की तैयारी करने का आह्वान किया। कहा इस बार अगस्त दिवस का आयोजन निरसा में किया गया। इसमें मासस के कार्यकर्ताओं के साथ साथ युवा मोर्चा के कार्यकार्ताओं की एतिहासिक भागीदारी होगी। बैठक में मायुमो के जिला सचिव राणा चटराज, सुरेश दास, कृष्ण कुमार उर्फ लला, औरधेंदु दत्ता, विनय साव, राजेश सिंह, सुजीत कुमार समेत कई लोग शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।