ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादमारवाड़ी यूथ ब्रिगेड मनाएगा विराट अग्रवंश समागम

मारवाड़ी यूथ ब्रिगेड मनाएगा विराट अग्रवंश समागम

अग्रसेन जयंती के अवसर पर मारवाड़ी यूथ बिग्रेड द्वारा विराट अग्रवंश समागम का आयोजन किया गया...

मारवाड़ी यूथ ब्रिगेड मनाएगा विराट अग्रवंश समागम
हिन्दुस्तान टीम,धनबादSat, 19 Oct 2019 03:40 AM
ऐप पर पढ़ें

अग्रसेन जयंती के अवसर पर मारवाड़ी यूथ बिग्रेड द्वारा विराट अग्रवंश समागम का आयोजन किया गया है। इस मौके पर मारवाड़ी समाज के लोग एक छत के नीचे जुटेंगे। महाराज अग्रसेन की सामूहिक पूजा होगी और सांस्कृतिक कार्य्रकम के जरिए राजस्थानी संस्कृति से खुद व अपनी पीढ़ियों को अवगत कराएंगे। यह बातें मारवाड़ी यूथ ब्रिगेड के अध्यक्ष संजीव अग्रवाल ने कही। वह शुक्रवार को हीरापुर स्थित अग्रसेन भवन में विराट अग्रवंश समागम कार्यक्रम के बारे में प्रेसवार्ता कर जानकारी दे रहे थे। उन्होंने बताया कि 20 अक्तूबर को राजकमल सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रांगण में अग्रसेन जयंती मनाई जाएगी। इसमें जिलेभर से मारवाड़ी समाज के 15 सौ परिवार शामिल होंगे।

कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में जानकारी देते हुए महासचिव संजय गोयल ने बताया कि समारोह की शुरुआत महाराजा की पूजा और फिर महाआरती से की जाएगी। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम संयोजक अरविंद सतनालिका ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए कोलकाता से अमित फुहार अपनी पूरी टीम के साथ उपस्थित रहेंगे। वहीं समाज के बच्चों की ओर से भी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा। कार्यक्रम के दौरान कोलकाता के सन्नी बैंड की टीम भी अपना जलवा बिखेरेगी। यूथ ब्रिगेड के जितेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज के सभी व्यक्तियों को मुख्य धारा से जोड़ना है। मौके पर यूथ ब्रिगेड के अध्यक्ष संजीव अग्रवाल, महासचिव संजय गोयल, महेन्द्र अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक अरविंद सतनालिका, शेखर शर्मा, कृष्णा अग्रवाल, सुभाष रिटोलिया, नवीन पोद्दार, मिठू सरिया, जितेंद्र अग्रवाल उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें