ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादसुगंधित गुलाल और रंगीन पिचकारी से छाया होली का बाजार

सुगंधित गुलाल और रंगीन पिचकारी से छाया होली का बाजार

कलरफुल गुलाल के फॉग और सैनिक की पिचकारी लोगों को आकर्षित कर रही है। होली को लेकर रंग-गुलाल से बाजार भी रंगीन हो गया...

कलरफुल गुलाल के फॉग और सैनिक की पिचकारी लोगों को आकर्षित कर रही है। होली को लेकर रंग-गुलाल से बाजार भी रंगीन हो गया...
1/ 3कलरफुल गुलाल के फॉग और सैनिक की पिचकारी लोगों को आकर्षित कर रही है। होली को लेकर रंग-गुलाल से बाजार भी रंगीन हो गया...
कलरफुल गुलाल के फॉग और सैनिक की पिचकारी लोगों को आकर्षित कर रही है। होली को लेकर रंग-गुलाल से बाजार भी रंगीन हो गया...
2/ 3कलरफुल गुलाल के फॉग और सैनिक की पिचकारी लोगों को आकर्षित कर रही है। होली को लेकर रंग-गुलाल से बाजार भी रंगीन हो गया...
कलरफुल गुलाल के फॉग और सैनिक की पिचकारी लोगों को आकर्षित कर रही है। होली को लेकर रंग-गुलाल से बाजार भी रंगीन हो गया...
3/ 3कलरफुल गुलाल के फॉग और सैनिक की पिचकारी लोगों को आकर्षित कर रही है। होली को लेकर रंग-गुलाल से बाजार भी रंगीन हो गया...
हिन्दुस्तान टीम,धनबादSat, 07 Mar 2020 02:44 AM
ऐप पर पढ़ें

कलरफुल गुलाल के फॉग और सैनिक की पिचकारी लोगों को आकर्षित कर रही है। होली को लेकर रंग-गुलाल से बाजार भी रंगीन हो गया है। दुकानों में कलरफुल गुलाल फॉग, सैनिक पिचकारी व गोला बारूद का स्टिकर चिपका कर बेचा रहा है, जो ग्राहक आकर्षित कर रहा है। कुछ दुकानों में गणेश जी की पिचकारी ग्राहक को अपनी ओर से खींच रही है।

नेचुरल अबीर, मुर्गा एवं हर्बल कंपनी के रंग- गुलाल, रंग-बिरंगी टोपियां, मास्क व रंगीन बाल से दुकान भरी हुई हैं। होली गीत बजाए जा रहे हैं। बाजार में जितनी रौनक होली को लेकर है, उससे कोरोना का खौफ नहीं दिख रहा है।

दुकानदारों का कहना है कि पिछले साल की तुलना में इस बार मंहगाई 10-15 प्रतिशत ही बढ़ी है। पुराना बाजार के दुकानदार महेन्द्र साव का कहना है कि पिछले साल की तुलना में इस बार अभी बाजार में रौनक कम है। सरायढ़ेला के रंजीत गुप्ता ने कहा कि होली से संबंधित सारी सामाग्री देसी हैं। बच्चों के लिए इस बार भगवान गणेश व सैनिक की पिचकारी बाजार में आया है। रंग और गुलाल भी नेचुरल है। वहीं हीरापुर के दुकानदारों ने कहा कि होली को लेकर बच्चों के लिए हर तरह की पिचकारी और सुगंधित गुलाल का फॉग लाया गया है। कीमत पचास रुपए से लेकर 100 रुपए तक इसकी बिक्री की जारी है।

बाजार भाव

पिचकारी : 10 -750

रंग : 10 -100 रुपए तक 25 ग्राम का डब्बा

एयर टंकी वाली पिचकारी : 150 -550

पलास्टिक टोपी : 20 -30

रंग-बिरंगी टोपी : 30-50

गुलाल : 20- 50 रुपए 100 ग्राम पैकेट

रंगीन बाल : 70-100

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें