Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादMan Found Dead Near PradhanKhanta Railway Station After Family Dispute

प्रधानखंता में रेल पटरी पर मिला यूपी के युवक का शव

बलियापुर में रविवार को जीआरपी ने प्रधानखंता रेलवे स्टेशन के पास से राजू का शव बरामद किया। राजू अपनी पत्नी को मायके छोड़ने आया था और ससुराल वालों के साथ विवाद के बाद उसकी लाश मिली। पोस्टमार्टम के बाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSun, 11 Aug 2024 08:55 PM
share Share

बलियापुर, प्रतिनिधि जीआरपी ने रविवार को प्रधानखंता रेलवे स्टेशन के पास अप व डाउन लाइन के बीच से उत्तर प्रदेश के बांदा के राजू नामक युवक का शव बरामद किया।

लोगों का कहना है कि राजू शनिवार को अपनी पत्नी पारूल देवी को मायके पहुंचाने प्रधानखंता बेदियाटोला आया हुआ था। इसी दौरान ससुराल में पत्नी व ससुरालवालों के साथ कुछ बात को लेकर विवाद हुआ था। शाम पांच बजे वह ससुराल से निकलकर प्रधानखंता फाटक स्थित दुकान की ओर गया। वहां साला के साथ उसकी नोकझोंक हुई। रात नौ बजे युवक का शव प्रधानखंता स्टेशन के पास होने की खबर फैली। खबर पाकर बांदा से परिजन पहुंचे। पोस्टमार्टम के बाद जीआरपी ने शव परिजनों को सौंप दिया। राजू की शादी दो माह पूर्व ही प्रधानखंता बेदियाटोला में धनंजय बेदिया की पुत्री पारूल के साथ हुई थी। घटना के बाद से ही राजू के ससुरालवाले फरार हैं। थाना प्रभारी आशीष भारती का कहना है कि मामले की सूचना नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें