महुदा इंटर कॉलेज छात्रावास का एक तल खाली, चाभी सीओ को सौंपी गई
महुदा इंटर कॉलेज स्थित एक सौ शैय्या वाले छात्रावास का ऊपरी तल मंगलवार को खाली कर दिया गया। यह छात्रावास धनबाद डीसी के निर्देश पर कल्याण गुरुकुल को सौंपा जाना है। सीओ गिरजानंद किस्कू की निगरानी में...

महुदा, प्रतिनिधि। महुदा इंटर कॉलेज परिसर स्थित कल्याण विभाग के एक सौ शैय्या वाले छात्रावास का एक तल मंगलवार को खाली कर उसकी चाभी बाघमारा सीओ गिरजानंद किस्कू को सौंप दी गई। बता दें कि धनबाद डीसी के निर्देश पर छात्रावास को कल्याण गुरुकुल को हस्तांतरित किया जाना है। इसके लिए सीओ को मैजिस्ट्रेट प्रतिनियुक्त किया गया था। सीओ गिरजानंद किस्कू के निर्देश पर प्राचार्य सह अधीक्षक प्रो. श्यामलाल महतो ने छात्रावास का ऊपरी तल खाली कर उसकी चाभी सीओ के कार्यालय में जमा की। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. सिकंदर रवानी भी उपस्थित थे। सीओ ने बताया कि जांच में छात्रावास में 71 बच्चे निवासरत पाए गए, जो रजिस्टर में नामांकित हैं।
इसे देखते हुए फिलहाल एक तल खाली कराया गया है। शेष तल खाली करने के बाद उसकी चाभी जिला कल्याण पदाधिकारी को सौंप दी जाएगी, ताकि कल्याण गुरुकुल अपना प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित कर सकें। स्मरण रहे कि धनबाद डीसी ने इस छात्रावास को कल्याण गुरुकुल को सौंपने का निर्देश दिया था। इसके लिए बाघमारा सीओ गिरजानंद किस्कू को मैजिस्ट्रेट प्रतिनियुक्त गया था। छात्रावास खाली कराने के लिए बाघमारा सीओ सह मैजिस्ट्रेट गिरजानंद किस्कू दो बार महुदा इंटर कॉलेज पहुंचकर कॉलेज प्रबंध समिति के सचिव प्रो. दीपनारायण शर्मा एवं डिग्री कॉलेज के प्राचार्य सह छात्रावास अधीक्षक प्रो. श्यामलाल महतो से छात्रावास को दो दिनों के अंदर खाली करवाकर चाभी जमा करने के लिए कहा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




