ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादलू ने किया लाल, दो दिन में दो मरे

लू ने किया लाल, दो दिन में दो मरे

धनबाद में झुलसाने वाली गर्मी और लू जानलेवा बन गया है। लू लगने से दो दिन में दो लोगों की मौत हो...

लू ने किया लाल, दो दिन में दो मरे
हिन्दुस्तान टीम,धनबादMon, 17 Jun 2019 01:33 AM
ऐप पर पढ़ें

धनबाद में झुलसाने वाली गर्मी और लू जानलेवा बन गया है। लू लगने से दो दिन में दो लोगों की मौत हो गई। रविवार की दोपहर लू लगने से सुदामडीह मोहलबनी बस्ती निवासी सनातन मांझी के 18 वर्षीय बेटे महावीर सोरेन की मौत हो गई। घटना रविवार दोपहर की है। आसमान से बरस रही आग ने धनबाद में यह दूसरी जान ली है। इसके पूर्व बलियापुर में एक व्यक्ति की मौत लू लगने से हो चुकी है। इन दो मौतों के अलावा सिर्फ पीएमसीएच में छह लोग लू लगने के कारण भर्ती हैं।

घटना के बारे में बताया जाता है कि महावीर गुलीटांड़ बलियापुर में सड़क के किनारे बेहोश गिरा हुआ था। आसपास के लोगों की नजर उस पर पड़ी और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर वहां पहुंची पुलिस ने महावीर को पीएमसीएच भिजवाया, जहां इमरजेंसी में जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक के पास मिले कागजात से उसकी शिनाख्त हुई। पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद परिजन पीएमसीएच पहुंचे।

बेटे का शव लेने पीएमसीएच आए महावीर के पिता सनातन मांझी ने बताया कि महावीर अपने गांव से घोघाबाद बलियापुर स्थित अपने मामा घर जाने के लिए रविवार को साइकिल से निकला था। ग्रामीणों से हुई बातचीत के आधार पर पिता ने कहा है कि लू लगने के कारण उसे चक्कर आया और वह गिर गया। इससे उसकी मौत हो गई। पुलिस को भी सनातन ने यही बयान दिया है। डॉक्टर भी युवक की मौत का कारण लू लगना बता रहे हैं।

कय-दस्त के मरीजों की संख्या बढ़ी

प्रचंड गर्मी के कारण बड़ी संख्या में लोग कय-दस्त के शिकार हो रहे हैं। पीएमसीएच में ऐसे मरीजों की भीड़ लगी है। दर्जनों लोग कय-दस्त की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंच रहे हैं। प्राइवेट अस्पतालों की भी यही स्थिति है। बच्चे और वृद्ध ज्यादा बीमार हो रहे हैं।

बरतें सावधानी

- हमेशा बाहर निकलने से पहले पानी पी लें

- खाली पेट बाहर न जाएं। तेज धूप से चक्कर आने, घबराहट जैसी समस्या हो सकती है

- दोपहर के वक्त धूप में निकलने से बचें

- मौसमी फलों और जूस का सेवन करें। इससे शरीर में पानी की मात्रा बनी रहती है और डिहाइड्रेशन का खतरा कम हो जाता है

- पूरे बदन के ढीले और सूती कपड़े पहने

- छतरी लेकर धूप में जाएं या सिर को कपड़े से ढंक कर रखें

- पानी की बोतल साथ रखें और थोड़ा-थोड़ा कर पानी पीते रहें

- एसी से निकाल कर सीधे धूप में न जाएं। पहले बिना एसी वाले स्थान पर जाकर शरीर के तापमान को एडजस्ट होने दें

- ओआरएस या नमक चीनी का घोल बनाकर पीना काफी लाभदायक होता है

- डॉ एके सिंह, फिजीशियन

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें