Loyabad Violence 19 Charged After Brawl Between Two Groups मारपीट के मामले में 19 लोगों पर केस दर्ज, दो लोग गये जेल, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsLoyabad Violence 19 Charged After Brawl Between Two Groups

मारपीट के मामले में 19 लोगों पर केस दर्ज, दो लोग गये जेल

लोयाबाद, प्रतिनिधि। लोयाबाद, प्रतिनिधि। लोयाबाद, प्रतिनिधि। लोयाबाद, प्रतिनिधि। लोयाबाद, प्रतिनिधि। लोयाबाद, प्रतिनिधि। लोयाबाद, प्रतिनिधि। लोयाबाद, प

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSun, 25 May 2025 05:12 AM
share Share
Follow Us on
मारपीट के मामले में 19 लोगों पर केस दर्ज, दो लोग गये जेल

लोयाबाद, प्रतिनिधि। लोयाबाद आठ नंबर गुलजार मुहल्ला में शुक्रवार को दो गुटों के बीच हुई मारपीट के मामले में लोयाबाद पुलिस ने 19 लोगों पर मामला दर्ज करते हुए दो लोगों को जेल भेजा है। बताया कि पुरानी रंजिश में दो पड़ोसियों के बीच हुई मारपीट में लोयाबाद पुलिस ने दोनों पक्षों से साहिबा खातून की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई। केस में सहरान अंसारी, सोहिल अंसारी, मुरादन अंसारी, रामजान अंसारी, निशा व खुश मोहम्मद को आरोपी बनाया गया है। दूसरे चांदनी खातून के आवेदन में केस दर्ज करते हुए मकबूल अंसारी, छोटू अंसारी, सरफराज अंसारी, सिद्धू अंसारी, अरमान अंसारी, मलखान अंसारी, कौवा अंसारी, आमीर अंसारी, दद्दू अंसारी, रहीम अंसारी, इरबान अंसारी, शहीदा खातून, नजमा को आरोपी बनाया गया है।

तत्पश्चात लोयाबाद पुलिस ने खुश मोहम्मद, मकबूल अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दोनों पक्ष की महिलाओं ने लिखित शिकायत कर एक-दूसरे पर घातक हथियार से मारपीट व पथराव करने का आरोप लगाया है। थाना प्रभारी पीकू प्रसाद ने कहा कि इस केस के सभी आरोपियों की गिरफ्तारी होगी। दोनों गुट मुहल्ले में सभी को परेशान व अशांत कर रखा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।