Love Triangle Turns Violent Neighbor Stabs Husband During Holi Celebration बांसजोड़ा में प्रेमी ने प्रेमिका के पति को चाकू मार किया घायल, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsLove Triangle Turns Violent Neighbor Stabs Husband During Holi Celebration

बांसजोड़ा में प्रेमी ने प्रेमिका के पति को चाकू मार किया घायल

लोयाबाद, प्रतिनिधि। लोयाबाद, प्रतिनिधि। लोयाबाद, प्रतिनिधि। लोयाबाद, प्रतिनिधि। लोयाबाद, प्रतिनिधि। लोयाबाद, प्रतिनिधि। लोयाबाद, प्रतिनिधि। लोयाबाद, प

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादMon, 17 March 2025 05:05 AM
share Share
Follow Us on
बांसजोड़ा में प्रेमी ने प्रेमिका के पति को चाकू मार किया घायल

लोयाबाद, प्रतिनिधि। बांसजोड़ा गोलाय में शुक्रवार की रात होली के दौरान पड़ोसी प्रेमी-प्रेमिका के पकड़े जाने पर कथित प्रेमी ने पति को चाकू मारकर घायल कर दिया। बताया जाता है कि होली की रात लगभग 10 बजे विवाहिता प्रेमिका घर में अकेली थी। मौका देखकर पड़ोसी कथित प्रेमी प्रीतम कुमार घर में घुसा था। इसी दौरान प्रेमिका के पति आ गया और दोनों को रंगेहाथों पकड़ लिया। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। प्रेमिका के पति व कथित प्रेमी के बीच मारपीट होने लगी। इसी दौरान प्रीतम ने चाकू से महिला के पति के सीने पर वार कर घायल कर दिया। घटना के बाद प्रेमी वहां से फरार हो गया। जिसके बाद घर वालों ने घायल पति को पीएमसीएच अस्पताल धनबाद में भर्ती कराया।

विदित हो कि 17 अप्रैल 2024 को आरोपी प्रीतम कुमार दो बच्चों की मां उक्त महिला को पति के सामने मांग में सिंदूर भरकर अपने साथ ले गया था। लेकिन कुछ दिन बाद ही महिला अपने पति के पास लौट आई थी और तब से वह अपने पति के पास ही रह रही थी। इसी बीच शुक्रवार की रात कथित प्रेमी प्रीतम उक्त महिला के घर पहुंच गया और उसके पति पर चाकू से हमला कर दिया। बताया जाता है कि उक्त दोनों मामले में किसी ने भी पुलिस से शिकायत नहीं की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।