ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादसालाना साढ़े तीन हजार करोड़ का होगा नुकसान

सालाना साढ़े तीन हजार करोड़ का होगा नुकसान

धनबाद-चंद्रपुरा रेलवे लाइन के बंद होने से रेलवे को सालाना साढ़े तीन हजार करोड़ रुपए का नुकसान होगा। कोयला, सीमेंट और अन्य चीजों की ढुलाई इस रेल मार्ग से होती है। इस रूट से मालगाड़ियों की ढुलाई से...

सालाना साढ़े तीन हजार करोड़ का होगा नुकसान
हिन्दुस्तान टीम,धनबादSun, 11 Jun 2017 01:50 AM
ऐप पर पढ़ें

धनबाद-चंद्रपुरा रेलवे लाइन के बंद होने से रेलवे को सालाना साढ़े तीन हजार करोड़ रुपए का नुकसान होगा। कोयला, सीमेंट और अन्य चीजों की ढुलाई इस रेल मार्ग से होती है। इस रूट से मालगाड़ियों की ढुलाई से रेलवे को हर माह करीब तीन सौ करोड़ रुपए मिलते हैं। लाइन बंद होने का असर देश के बड़े-बड़े पावर हाउसों पर भी पड़ सकता है।राजस्व मुनाफे में होने वाले नुकसान से धनबाद रेल मंडल 10 हजार करोड़ रुपए कमाने वाले क्लब से भी बाहर हो सकता है। इस लाइन के डाइवर्सन में तीन से चार साल लग सकते हैं। फिलहाल धनबाद रेल मंडल कमाई में देश में तीसरे पायदान पर है। डीसी लाइन बंद होने से चक्रधरपुर धनबाद से आगे निकल सकता है। माल ढुलाई के अलावा डीसी लाइन पर यात्रियों से रेलवे को हर महीने पांच से छह करोड़ रुपए की आय होती है, इसका भी सीधा नुकसान रेलवे को उठाना पड़ेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें