Local Unemployed Youth Protest for Jobs at Mivan Steel Plant in Chasnala रोजगार के लिए ग्रामीणों ने किया मोनेट वाशरी का चक्का जाम, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsLocal Unemployed Youth Protest for Jobs at Mivan Steel Plant in Chasnala

रोजगार के लिए ग्रामीणों ने किया मोनेट वाशरी का चक्का जाम

चासनाला में मिवान स्टील प्लांट के सामने स्थानीय बेरोजगार युवाओं ने 16 युवाओं को कार्य पर रखने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन चक्का जाम किया। प्रबंधन ने वादाखिलाफी की है और स्थानीय लोगों को नौकरी नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादThu, 26 Dec 2024 04:15 PM
share Share
Follow Us on
रोजगार के लिए ग्रामीणों ने किया मोनेट वाशरी का चक्का जाम

चासनाला, प्रतिनिधि बीसीसीएल के पाथरडीह कोल वाशरी स्थित मिवान स्टील प्लांट (मोनेट) में रैयत स्थानीय बेरोजगार युवा संघर्ष समिति के बैनर तले  ग्रामीणों ने 16 स्थानीय बेरोजगार को कार्य पर रखने सहित 5 सूत्री मांग को लेकर अनिश्चिकालीन चक्का जाम कर दिया। जिससे ट्रांसपोटिंग व प्लांट ठप हो गया। द्वितीय पाली से प्लांट बंद हो गया। वही प्रबंधन ने नो वर्क नो पे का नोटिस चिपका दिया है। इस दौरान ग्रामीणों ने प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन किया। समिति के अध्यक्ष स्वरूप राय ने कहा कि 30 सितंबर को झरिया की पूर्व विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों की प्रबंधन के साथ वार्ता हुई थी। जिसमे पूर्णिमा सिंह के पहल पर प्रबंधन ने भाटडीह के 16 ग्रामीणों को कार्य पर रखने पर सहमति जताई थी। परन्तु प्रबंधन वादाखिलाफी करते हुए अबतक एक भी युवक को रोजगार नही दिया हैं। जबकि प्रबंधन भोजूडीह, बलियापुर, धनबाद, भूली आदि बाहरी लोगों से कार्य ले रहा है। प्रबंधन को झारखंड सरकार के अधिनियम के तहत 75 प्रतिशत स्थानीय लोगो को रोजगार में रखना है। जिसका उलंघन किया जा रहा है। कहा कि स्व प्रह्लाद महतो के आश्रित को तत्काल नियोजन दिया जाय, भाटडीह में चिकित्सा शिविर लगाने सहित अन्य मांगों पर पहल नही किया गया हैं। समिति ने प्रबंधन को पत्र के माध्यम से 25 दिसंबर तक उक्त मांगो पर सकारात्मक पहल करने की मांग की थी। परन्तु प्रबंधन ने कोई पहल नही किया। जिससे ग्रामीण उग्र है। मौके पर भाजपा जोड़ापोखर मंडल अध्यक्ष अजय दास, सचिव हीरेन्द्र नाथ दसौंधी, सोमनाथ हजारी, पूरन चन्द्र दसौंधी, कार्तिक पंडित, मनोज राम, हर्ष पंडित, शंकर कुम्हार, गोपी रवानी, निरंजन विश्वकर्मा, माणिक मल्लिक, बिपिन राय, मिश्री कुम्हार, शंकर दयाल, बानो मल्लिक, रंजन राय आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।