Local MLA Jayaram Mahato Demands Employment for Villagers in Outsourcing Company Amid Protests खरखरी आउटसोर्सिंग में रोजगार को लेकर विधायक जयराम ने जीएम से की वार्ता, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsLocal MLA Jayaram Mahato Demands Employment for Villagers in Outsourcing Company Amid Protests

खरखरी आउटसोर्सिंग में रोजगार को लेकर विधायक जयराम ने जीएम से की वार्ता

डुमरी विधायक जयराम महतो ने गोविंदपुर एरिया तीन कार्यालय में हिलटॉप आउटसोर्सिंग कंपनी में स्थानीय ग्रामीणों को रोजगार देने की मांग की। ग्रामीणों ने विरोध करते हुए कहा कि बाहरी लोगों को नौकरी दी जा रही...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSat, 28 Dec 2024 01:53 AM
share Share
Follow Us on
खरखरी आउटसोर्सिंग में रोजगार को लेकर विधायक जयराम ने जीएम से की वार्ता

कतरास, प्रतिनिधि। गोविंदपुर एरिया तीन कार्यालय में डुमरी विधायक जयराम महतो ने शुक्रवार को जीएम जीसी साहा से खरखरी में संचालित हिलटॉप आउटसोर्सिंग कंपनी में स्थानीय ग्रामीणों को रोजगार देने समेत अन्य मांगों को लेकर वार्ता की। वार्ता के दौरान ग्रामीणों ने काफी हो हंगामा किया। ग्रामीणों ने कहा खरखरी आउटसोर्सिंग हिलटॉप में बाहरी लोगों को नियोजन दिया जा रहा है। आउटसोर्सिंग के द्वारा बाउंड्री बिना ग्रामीणों को पूछे दिया जा रहा है। विधायक जयराम महतो ने रैयत को मुआवजा देने, अगल-बगल के रहने वाले स्थाई को नियोजन देने, काम शुरू होने से पहले अगल-बगल गांव में बिजली-पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य की सुविधा मुहैया कराने, कंपनी के द्वारा कितना जमीन एक्वायर किया जा रहा है, उसकी जानकारी देने, बाउंड्री वाल ग्रामीणों की जमीन पर पड़ने पर बिना मुआवजा दिए बाउंड्री नहीं करने आदि मांग रखा। महाप्रबंधक जीसी साहा ने कहा कि रैयत को मुआवजा मिलेगा, अभी बीसीसीएल की जमीन पर बाउंड्री दिया जा रहा है। अगर किसी को आपत्ति है तो रैयत कागजात दिखाएं हम जमीन का मुआवजा देकर ही काम करेंगे, नहीं तो बंद कर देंगे। मौके पर धर्माबांध, सुरियाडीह, आमबागान के ग्रामीण मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।