Local Businessmen Honor MLA Shatrughan Mahato in Kataras Amidst Community Development हनुमान मेंशन में विधायक शत्रुघ्न का अभिनंदन, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsLocal Businessmen Honor MLA Shatrughan Mahato in Kataras Amidst Community Development

हनुमान मेंशन में विधायक शत्रुघ्न का अभिनंदन

कतरास के हनुमान मेंशन में स्थानीय व्यवसायियों ने विधायक शत्रुघ्न महतो का अभिनंदन किया। विधायक ने कहा कि क्षेत्र की बिजली समस्या का समाधान हो गया है और अन्य समस्याओं का भी शीघ्र निदान होगा। उन्होंने...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSun, 14 Sep 2025 05:27 PM
share Share
Follow Us on
हनुमान मेंशन में विधायक शत्रुघ्न का अभिनंदन

कतरास, प्रतिनिधि। कतरास के हनुमान मेंशन में रविवार को स्थानीय व्यवसायियों ने विधायक शत्रुघ्न महतो का अभिनंदन किया। इस दौरान चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी एवं अनेक दुकानदारों ने विधायक को शॉल एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। विधायक शत्रुघ्न महतो ने कहा कि क्षेत्र की बिजली समस्या का समाधान हो गया है और शेष समस्याओं का भी शीघ्र निदान कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि आज बाघमारा व कतरास में लोग निडर होकर व्यवसाय कर रहे हैं और राहगीर भी सुरक्षित होकर घूमते-फिरते हैं। विधि-व्यवस्था सुदृढ़ करने को लेकर निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनता का विश्वास और उनकी खुशी ही हमारी सबसे बड़ी पूंजी है।

सम्मानित करने वालों में मनोज कुमार गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि बबलू बनर्जी, दीपक अग्रवाल, अशोक कुमार अग्रवाल, अनिल कुमार गुप्ता, राजू केशरी, रंजीत केशरी, संजय केशरी सहित अन्य लोग शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।