ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादएनी डेस्क एप लोड कराकर खाते से उड़ाए 99 हजार रुपए

एनी डेस्क एप लोड कराकर खाते से उड़ाए 99 हजार रुपए

एनी डेस्क एप लोड़ करवाकर साइबर अपराधियों ने सीआइएसएफ जवान राजेश कुमार के अकाउंट से 99 हजार रुपए उड़ा...

एनी डेस्क एप लोड कराकर खाते से उड़ाए 99 हजार रुपए
हिन्दुस्तान टीम,धनबादSat, 17 Apr 2021 03:35 AM
ऐप पर पढ़ें

धनबाद कार्यालय संवाददाता

एनी डेस्क एप लोड करवाकर साइबर अपराधियों ने सीआईएसएफ जवान राजेश कुमार के अकाउंट से 99 हजार रुपए उड़ा लिए। राजेश ने साइबर थाने में मामले की शिकायत की है। महुदा निवासी राजेश ने पुलिस को बताया कि उन्होंने टीवी के रिमोट के लिए नेट पर सर्च किया। वहां मिले फोन नंबर पर मदद के नाम पर सबसे पहले उनसे एनी डेस्क एप मोबाइल पर डाउनलोड कराया गया। इसके बाद एक फॉर्म भरकर देने को कहा गया। फॉर्म में नाम, पता, बैंक अकाउंट और पिन कोड जैसी जानाकरी थी। राजेश को इस बात का पता नहीं नहीं था कि एनी डेस्क एप की मदद से साइबर अपराधी ने पहले ही उनका मोबाइल हैक कर रखा है। फॉर्म में वह जो कुछ भी जानकारी भर रहे थे। साइबर अपराधी को उसके मोबाइल में स्पष्ट दिख रहा था। जानकारी लेते ही थोड़ी देर में उनके अकाउंट से पहले 49 हजार, फिर दो बार में 25- 25 हजार रुपए उड़ा लिए। मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुटी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें