ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादरेल रोको आंदोलन का समर्थन करेंगी वामपंथी पार्टियां

रेल रोको आंदोलन का समर्थन करेंगी वामपंथी पार्टियां

धनबाद। 18 अक्तूबर को किसानों के देशव्यापी रेल रोको आंदोलन का वामपंथी पार्टियां समर्थन करेंगी। वामदलों के सभी घटक रणधीर वर्मा चौक पर जमा होकर दो घंटे...

रेल रोको आंदोलन का समर्थन करेंगी वामपंथी पार्टियां
हिन्दुस्तान टीम,धनबादSun, 17 Oct 2021 03:33 AM
ऐप पर पढ़ें

धनबाद। 18 अक्तूबर को किसानों के देशव्यापी रेल रोको आंदोलन का वामपंथी पार्टियां समर्थन करेंगी। वामदलों के सभी घटक रणधीर वर्मा चौक पर जमा होकर दो घंटे धरना देंगे। प्रधानमंत्री का पुतला जलाया जाएगा। वाम मोर्चा की बैठक में शनिवार को यह निर्णय लिया गया। जगजीवन नगर स्थित सार्वजनिक पूजा पंडाल में बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता एमसीसी के हरि प्रसाद पप्पू ने की। नेताओं ने केंद्र सरकार की नीतियों की आलोचना कर गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा को किसानों का हत्यारा बताया। केंद्र सरकार से उन्हें बर्खास्त करने की मांग की। मंत्री अजय मिश्रा के बेटे को फांसी देने, कृषि कानून रद्द करने, महंगाई, बेरोजगारी और निजीकरण पर रोक लगाने की भी मांग की। मौके पर माकपा नेता सुरेश प्रसाद गुप्ता, एमसीसी के हरिप्रसाद पप्पू, भाकपा माले के कार्तिक प्रसाद तथा भाकपा के फिरोज रज्जा, महमूद आलम, नवीब हुसैन, राणा चटराज, सपन माजी, रामकृष्णा, नकुल देव सिंह, भूषण महतो, सुरेश पासवान आदि लोग उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें