ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादबजट के खिलाफ वाम मार्चा किया प्रदर्शन

बजट के खिलाफ वाम मार्चा किया प्रदर्शन

केन्द्रीय बजट के खिलाफ सोमवार को वाम मोर्चा ने रणधीर वर्मा चौक पर धरना- प्रदर्शन किया और सभी की। नेतृत्व सीपीआई के मो. फिरोज, मासस के एसपी सिंह और सीपीआईएम के सुरेश प्रसाद गुप्ता कर रहे...

बजट के खिलाफ वाम मार्चा किया प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,धनबादTue, 18 Feb 2020 02:29 AM
ऐप पर पढ़ें

केन्द्रीय बजट के खिलाफ सोमवार को वाम मोर्चा ने रणधीर वर्मा चौक पर धरना- प्रदर्शन किया और सभी की। नेतृत्व सीपीआई के मो. फिरोज, मासस के एसपी सिंह और सीपीआईएम के सुरेश प्रसाद गुप्ता कर रहे थे।

न वक्ताओं ने बजट का जनविरोधी बताते हुए कहा कि बजट से भारतीय अर्थव्यवस्था पर प्रतिकूल असर पड़ेगा। इससे आम जनता के बीच असमानता बढ़ रही है। सरकार से मांग की गई कि एलआईसी समेत राष्ट्रीय परिसंपत्तियों के निजीकरण को वापस लिया जाए। 21 हजार रुपए न्यूनतम मजदूरी और बेरोजगारी भत्ता निर्धारित किया जाए। किसानों के लिए ऋण माफी और सब्सिडी देने तथा सरकारी खर्चे में कटौती पर रोक लगाने की मांग भी की गई है। वक्ताओं ने ये भी कहा कि सरकार उनकी मांगों पर अमल नहीं करती, तो वाम मोर्चा का संघर्ष जारी रहेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें