रबी फसल का बीमा कराने में पिछड़ा धनबाद, 31 तक मौका
धनबाद में बिरसा प्रधानमंत्री रबी फसल बीमा के लिए केवल दो दिन बचे हैं। 31 दिसंबर तक किसान अपनी फसलों का बीमा करा सकते हैं। अब तक सिर्फ 372 किसानों ने बीमा कराया है जबकि 54 हजार किसानों का लक्ष्य है।...

धनबाद, प्रमुख संवाददाता। बिरसा प्रधानमंत्री रबी फसल बीमा के लिए अब केवल दो दिन समय शेष रह गए हैं। 31 दिसंबर तक किसान अपनी रबी फसल का बीमा करा सकते हैं। गेहूं, चना, आलू और सरसों की फसल की बीमा योजना के तहत किसान बीमा करा सकते हैं। धनबाद में केवल 372 किसानों ने ही अबतक बीमा कराया है, जबकि कृषि विभाग ने 54 हजार किसानों की फसलों के बीमा कराने का लक्ष्य रखा है। बीमा कराने में धनबाद के किसान दूसरे जिलों के मुकाबले काफी पीछे चल रहे हैं। बीमा कराने के मामले में देवघर पूरे राज्य में अव्वल है। अबतक देवघर के 4882 किसानों ने फसल बीमा योजना से निबंधन कराया है। दूसरे नंबर पर पलामू और तीसरे नंबर पर गुमला है। बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों को किसी प्राकृतिक आपदा के दौरान होनेवाले नुकसान से राहत देने के लिए फसलों का बीमा किया जा रहा है। गेहूं, आलू, सरसों व चने की फसलों का बीमा कराया जाएगा। किसानों को मात्र एक रुपए देकर अपनी फसलों का बीमा कराने की सुविधा दी गई है। प्रज्ञा केंद्र या कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से किसान योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन दे सकते हैं। किसानों को आवेदन के दौरान आधार कार्ड, बैंक पासबुक की कॉपी, भूमि स्वामित्व संबंधी प्रपत्र, फसल बुआई का स्वप्रमाण-पत्र देना होगा। खरीफ के बाद सरकार ने रबी फसलों के लिए भी बीमा योजना की शुरुआत की है। धनबाद में 10 हजार हेक्टेयर जमीन पर रबी फसलों की खेती होती है। सिंचाई की सुविधा नहीं रहने की वजह से किसान चाहकर भी खेती नहीं कर पाते हैं। धनबाद में वर्षा आधारित खेती की जाती है, जबकि रबी फसलों के लिए सिंचाई की जरूरत होती है। सिंचाई के अभाव में धनबाद में रबी फसलों की खेती नहीं हो पाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।