ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादएसएसएलएनटी से बीएसएस तक जमीन की होगी मापी

एसएसएलएनटी से बीएसएस तक जमीन की होगी मापी

एसएसएलएनटी से लेकर बीएसएस कॉलेज तक सड़क किनारे की जमीन की मापी होगी। कॉलेज के सामने से हटाए गए स्ट्रीट वेंडरों ने नगर आयुक्त से मिलकर रैयत जमीन पर...

एसएसएलएनटी से बीएसएस तक जमीन की होगी मापी
हिन्दुस्तान टीम,धनबादTue, 23 Feb 2021 05:10 AM
ऐप पर पढ़ें

धनबाद प्रमुख संवाददाता

एसएसएलएनटी से लेकर बीएसएस कॉलेज तक सड़क किनारे की जमीन की मापी होगी। कॉलेज के सामने से हटाए गए स्ट्रीट वेंडरों ने नगर आयुक्त से मिलकर रैयत जमीन पर चल रही दुकानों को हटाने का विरोध किया था। इसपर ही नगर आयुक्त ने जमीन की मापी करने का निर्देश दिया है।

नगर आयुक्त से मिलने पहुंचे फुटपाथ दुकानदारों ने कहा कि एसएसपी आवास के सामने जो भी दुकानें चल रही हैं, वह सभी हर माह किराया देते हैं। जिन घरों के सामने दुकानें हैं, वह उसे अपनी जमीन बता कर किराया वसूल रहे हैं। दुकानदारों ने दावा कि वह जमीन रैयत की है। नगर आयुक्त ने कहा कि जल्द ही वह धनबाद सीओ को पत्र लिखकर वहां जमीन की मापी कराएंगे। अगर रैयत की जमीन होगी तो वह दुकानों को नहीं हटाएंगे लेकिन जमीन सरकारी निकली तो फिर वहां दुकान तोड़कर वेंडिंग जोन बनाया जाएगा। नगर आयुक्त के आश्वासन से संतुष्ट होकर फुटपाथ दुकानदार नगर निगम से निकल गए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें