फटका में भू धंसान की नहीं हुई भराई, दहशत
निरसा थाना क्षेत्र के अधीन ईसीएल मुगमा क्षेत्र के बंद फटका कोलियरी के पांडेयडीह तीन नंबर के पास शनिवार की देर रात को अचानक भू धंसान से जमीन फट गया था। ग्रामीणों ने बताया कि चालीस साल पहले ईसीएल...
निरसा, प्रतिनिधि। निरसा थाना क्षेत्र के अधीन ईसीएल मुगमा क्षेत्र के बंद फटका कोलियरी के पांडेयडीह तीन नंबर के पास शनिवार की देर रात को अचानक भू धंसान से जमीन फट गया था। सोमवार को ईसीएल प्रबंधन, सीआईएसएफ व निरसा पुलिस घटनास्थल का निरीक्षण तक नहीं किया। ईसीएल प्रबंधन भराई भी शुरू नहीं किया। ग्रामीणों ने कहा कि ईसीएल प्रबंधन द्वारा भराई नहीं करने से हमलोग भयभीत हैं। कहा कि अगर भू धंसान का दायरा बढ़ा तो पास के कॉलोनी में जाने वाली सड़क व इससे सटे कुछ प्राइवेट घर इसकी जद में आ सकता है। ग्रामीणों ने बताया कि चालीस साल पहले ईसीएल प्रबंधन ने माइंस चला कर छोड़ दिया। खदान की भराई नहीं कराई। कोयला चोरों ने उक्त बंद खदान से कोयला निकालकर जमीन को खोखला कर दिया। बरसात के दिनों में भू धंसान की घटना बढ़ जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।