Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsKumbh Mela Train Delays and Passenger Surge in Dhanbad

हावड़ा राजधानी 15 घंटे व सियालदह राजधानी 12 घंटे लेट पहुंची

धनबाद में कुम्भ स्नान के लिए प्रयागराज जाने वालों की संख्या में वृद्धि हो रही है। सोमवार को कई ट्रेनें देरी से पहुंचीं और यात्रियों की भारी भीड़ देखी गई। शिप्रा और गंगा सतलज एक्सप्रेस में यात्रियों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादTue, 18 Feb 2025 04:14 AM
share Share
Follow Us on
हावड़ा राजधानी 15 घंटे व सियालदह राजधानी 12 घंटे लेट पहुंची

धनबाद, मुख्य संवाददाता कुम्भ स्नान के लिए प्रयागराज जाने वालों की संख्या में लगातार इजाफा देखा जा रहा है। सोमवार को सुबह से लेकर रात तक प्रयागराज जाने के लिए कोई ट्रेन नहीं चली। रात में आने वाली चंबल एक्सप्रेस भी लेट थी। लिहाजा धनबाद से चार दिन बाद चली धनबाद-फिरोजपुर एक्सप्रेस में यात्रियों का हुजूम उमड़ पड़ा। कुम्भ मेला स्पेशल ट्रेन की अधिकता के कारण सोमवार को दोनों राजधानी घंटों लेट से धनबाद आई। देरी से पहुंचने के कारण अप में भी सभी ट्रेनों को हावड़ा, सियालदह और कोलकाता स्टेशनों से परिवर्तित समय पर चलाया गया।

सोमवार को सुबह आने वाली हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस 15 घंटे की देरी से सोमवार की रात 9.28 बजे धनबाद स्टेशन पहुंची। इसी तरह सियालदह राजधानी एक्सप्रेस 12 घंटे 12 मिनट की देरी से चल कर शाम 6.30 बजे धनबाद आई। डाउन कालका मेल 13 घंटे की देरी से शाम 4.21 बजे, अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस 10 घंटा 45 मिनट की देरी से रात 9.25 बजे धनबाद पहुंची। शिप्रा एक्सप्रेस 12 घंटा 40 मिनट की देरी से दोपहर तीन बजे धनबाद आई। इधर, यात्रियों की भीड़ को देखते हुए सोमवार की रात 11.50 बजे डेहरी ऑन सोन के लिए ट्रेन खोली गई। इस ट्रेन के वापस लौटने के बाद यह कोलफिल्ड बन कर हावड़ा जाएगी। इस कारण मंगलवार को धनबाद-हावड़ा कोलफिल्ड एक्सप्रेस धनबाद से देर से खुलेगी।

------

सुबह पांच बजे सियालदह से खुलेगी अजमेर एक्सप्रेस

देरी से पहुंचने के कारण शिप्रा एक्सप्रेस को हावड़ा से छह घंटे 10 मिनट की देरी से रवाना किया जाएगा। इसी तरह सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस पांच घंटे पांच मिनट के विलंब से सियालदह से रवाना होगी। ट्रेन सुबह पांच बजे सियालदह से खुलेगी। यह ट्रेन सुबह आठ बजे के बाद धनबाद आएगी। भीड़ का जायजा लेने के लिए सिटी एसपी सह रेल एसपी अजीत कुमार धनबाद स्टेशन पहुंचे। उन्होंने स्टेशन का निरीक्षण किया।

---

गंगा सतलज में चढ़ने की लगी होड़

यूपी में मरम्मत कार्य के कारण चार दिनों से धनबाद से गंगा सतलज एक्सप्रेस नहीं चल रही थी। चार दिन बाद पटरी पर लौटी गंगा दामोदर एक्सप्रेस पर चढ़ने के लिए यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ी। उत्तर प्रदेश के अलग-अलग स्टेशनों पर जाने वालों के साथ-साथ कुम्भ स्नान करने वाले भी ट्रेन पर चढ़ने को प्रयासरत थे। यात्री गंगा सतलज से वाराणसी और डीडीयू तक जाएंगे और वहां से अन्य ट्रेन पर सवार होकर प्रयागराज पहुंचने की जुगत में हैं।

---

रिजर्वेशन बोगियों में अनधिकृत यात्रियों को चढ़ने से रोका

भीड़ के नियंत्रण में लगी आरपीएफ और रेल पुलिस के जवानों ने बिना अधिकृत रिजर्वेशन टिकट के किसी भी यात्री को गंगा सतलज एक्सप्रेस के रिजर्वेशन बोगियों में सवार होने की अनुमति नहीं दी। जनरल टिकट पर यात्रा कर रहे यात्रियों से संयम बरतने और दूसरी ट्रेन से जाने की अपील लगातार हो रही थी। भीड़ को लेकर स्टेशन पर अफरातफरी का माहौल रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें