ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबाद100 बेड के कोविड-19 हॉस्पिटल अब सिर्फ सात बेड खाली

100 बेड के कोविड-19 हॉस्पिटल अब सिर्फ सात बेड खाली

कोरोना मरीजों के इलाज के लिए सेंट्रल अस्पताल में बनाया गया 100 बेड का कोविड-19 हॉस्पिटल लगभग भर गया...

100 बेड के कोविड-19 हॉस्पिटल अब सिर्फ सात बेड खाली
हिन्दुस्तान टीम,धनबादWed, 08 Jul 2020 02:56 AM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना मरीजों के इलाज के लिए सेंट्रल अस्पताल में बनाया गया 100 बेड का कोविड-19 हॉस्पिटल लगभग भर गया है। 28 नए मरीजों के साथ मंगलवार को वहां कुल मरीजों की संख्या 93 हो गई। अब सिर्फ सात बेड खाली है। यही रफ्तार रही, तो कोविड-19 हॉस्पिटल में बेड की किल्लत हो जाएगी। मरीजों को भर्ती करने के लिए दूसरे विकल्प की तलाश करनी होगी।

कैथ लैब भवन को बनाना है कोविड-19 केयर सेंटर

दूसरे विकल्प के रूप में पीएमसीएच का कैथ लैब भवन तैयार है। यहां कोविड-19 केयर सेंटर शुरू करना है। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी प्रशासनिक स्वीकृति देते हुए पीएमसीएच की आउटसोर्सिंग एजेंसी से मैनपावर लेने का आदेश भी पीएमसीएच प्रबंधन को दे दिया है। अधिकारियों की मानें तो डीसी के आदेश के बाद अब इसे शुरू किया जा सकता है। अन्य सामग्री की खरीदरी पूर्व में ही हो चुकी है। यहां उन कोरोना संक्रमित मरीजों को रखा जाना है, जो पॉजिटिव तो हैं, लेकिन उनमें कोई लक्षण नहीं है। अभी सारे मरीज कोविड-19 हॉस्पिटल में ही भर्ती किए जा रहे हैं।

20 मरीज हुए संक्रमण मुक्त

कोविड-19 हॉस्पिटल में भर्ती 20 कोरोना संक्रमित संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। इन्हें बुधवार को कोविड-19 हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें