Job Fair in Dhanbad 2008 Positions Available for Youth on September 19 बरटांड़ में रोजगार मेला 19 को, दो हजार से अधिक वैकेंसी, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsJob Fair in Dhanbad 2008 Positions Available for Youth on September 19

बरटांड़ में रोजगार मेला 19 को, दो हजार से अधिक वैकेंसी

धनबाद में 19 सितंबर को रोजगार मेला होगा, जिसमें 22 कंपनियों में 2008 पद उपलब्ध हैं। इसमें लड़कियों के लिए 604 और लड़कों के लिए 1404 पद हैं। नौकरी की रेंज 9,000 से 40,000 रुपए तक होगी। आवेदकों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादWed, 17 Sep 2025 05:58 AM
share Share
Follow Us on
बरटांड़ में रोजगार मेला 19 को, दो हजार से अधिक वैकेंसी

धनबाद, मुख्य संवाददाता अवर प्रादेशिक नियोजनालय बरटांड़ धनबाद में 19 सितंबर को 22 कंपनियों में 2008 पदों के लिए रोजगार मेला का आयोजन होगा। इनमें लड़कियों के लिए 604 व लड़कों के लिए 1404 पद हैं। सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे चलने वाले रोजगार मेला में अभ्यर्थियों को नौ हजार रुपए से लेकर 40 हजार रुपए तक की नौकरी मिलेगी। अभ्यर्थियों को बायोडाटा की दो प्रति समेत अन्य प्रमाणपत्र लेकर आना है। अभ्यर्थी स्थानीय संस्थानों में रोजगार से लेकर दुबई व यूएई में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर का लाभ उठा सकेंगे। महत्वपूर्ण यह है कि शहर के कई प्रमुख मॉल के लिए भी वैकेंसी जारी की गई है।

नन मैट्रिक, मैट्रिक, इंटर, स्नातक, आईटीआई, डिप्लोमा, बीएससी नर्सिंग, बीई/ बीटेक,बीएचएम एवं अन्य योग्यताधारी युवा इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं। ये कागजात लेकर आएं आवेदक अपने सभी शैक्षणिक, प्रशैक्षणिक, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज का फोटो, नियोजनालय का निबंधन कार्ड, अपना बायोडाटा एवं स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र (न्यूनतम अंचलाधिकारी द्वारा निर्गत) के साथ रोजगार मेला में भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए नियोजनालय से संपर्क कर सकते हैं। -- इन कंपनियों में वैकेंसी पीवीआर इनोक्स प्रभातम मॉल, चैनल प्ले, डाज़्को इंडिया प्राइवेट उर्मिला टावर बैंक मोड़, चैतन्या इंडिया फिन क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड, जगदंबा सर्विस सोल्यूशन प्राइवेट, आरएम प्राइवेट आईटीआई बाबूडीह, जय गुरु प्राइवेट आईटीआई, सेवा सहयोग सिक्यूरिटी एंड फैसिलिटी मैनेजमेंट, प्रेज्ञा फाउंडेशन रांची समेत अन्य कंपनी शामिल है। -- इन पदों के लिए वैकेंसी रोजगार मेला में टेली कॉलर, कम्प्यूटर ऑपरेटर, इंजीनियरिंग, टेक्नीशियन, इलेक्ट्रिशियन, सुपरवाइजर, मैनेजर, सेफ्टी ऑफिसर, हेल्पर, सर्विस एसोसिएट, इंजीनियरिंग (टीएसई), वेयर हाउस इंचार्ज, सेल्स, एसएफओ, असिस्टेंट सिक्यूरिटी ऑफिसर, इलेक्ट्रिशियन इंस्ट्रक्टर, फीटर, सिक्यूरिटी गार्ड, मार्केटिंग एक्जक्यूटिव, फीटर, वेल्डर (जिंदल के लिए), टेलीकॉलर समेत अन्य शामिल हैं। 19 सितंबर को होनेवाले रोजगार मेला में अधिक से अधिक युवा हिस्सा लेकर मौके का लाभ उठाएं। रोजगार मेला में भाग लेने के लिए युवाओं को झारखंड के किसी भी नियोजनालय में निबंधन होना आवश्यक है। -पदमा कुमारी, जिला नियोजन पदाधिकारी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।