गांधी रोड की समस्या को लेकर झामुमो का ज्ञापन
नगर निगम के वार्ड नंबर 31 गांधी रोड में सड़क और नाली की समस्या को लेकर झामुमो युवा जिला उपाध्यक्ष आकाश रवानी ने नगर आयुक्त धनबाद से मिल कर ज्ञापन...
धनबाद।
नगर निगम के वार्ड नंबर 31 गांधी रोड में सड़क और नाली की समस्या को लेकर झामुमो युवा जिला उपाध्यक्ष आकाश रवानी ने नगर आयुक्त धनबाद से मिल कर ज्ञापन सौंपा। रवानी ने बताया कि गांधी रोड महावीर स्थान से लेकर नियर मॉडर्न इन्फेंट स्कूल ऑफ लर्निंग होते हुए चांदमारी तक रोड की व्यवस्था काफी खराब है। बीते 15 वर्षों से एक भी बार यहां रोड नहीं बना है और न सही से नाली का निर्माण हुआ है। वही हाल धोबिया बस्ती और श्रीराम नगर का है। वार्ड की जनता का सब्र का बांध तब टूटा, जब पिछले दिनों एक से लेकर 55 वार्ड का टेंडर निकला लेकिन वार्ड नंबर 31 इस विषय का समस्या का समाधान नहीं निकला l नगर आयुक्त से विनम्रता पूर्वक अनुरोध किया गया कि इससे अति आवश्यक समझते हुए निदान करें। नहीं तो लोग आंदोलन करेंगे।
