ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादगांधी रोड की समस्या को लेकर झामुमो का ज्ञापन

गांधी रोड की समस्या को लेकर झामुमो का ज्ञापन

नगर निगम के वार्ड नंबर 31 गांधी रोड में सड़क और नाली की समस्या को लेकर झामुमो युवा जिला उपाध्यक्ष आकाश रवानी ने नगर आयुक्त धनबाद से मिल कर ज्ञापन...

गांधी रोड की समस्या को लेकर झामुमो का ज्ञापन
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,धनबादFri, 17 Sep 2021 05:40 AM
ऐप पर पढ़ें

धनबाद।

नगर निगम के वार्ड नंबर 31 गांधी रोड में सड़क और नाली की समस्या को लेकर झामुमो युवा जिला उपाध्यक्ष आकाश रवानी ने नगर आयुक्त धनबाद से मिल कर ज्ञापन सौंपा। रवानी ने बताया कि गांधी रोड महावीर स्थान से लेकर नियर मॉडर्न इन्फेंट स्कूल ऑफ लर्निंग होते हुए चांदमारी तक रोड की व्यवस्था काफी खराब है। बीते 15 वर्षों से एक भी बार यहां रोड नहीं बना है और न सही से नाली का निर्माण हुआ है। वही हाल धोबिया बस्ती और श्रीराम नगर का है। वार्ड की जनता का सब्र का बांध तब टूटा, जब पिछले दिनों एक से लेकर 55 वार्ड का टेंडर निकला लेकिन वार्ड नंबर 31 इस विषय का समस्या का समाधान नहीं निकला l नगर आयुक्त से विनम्रता पूर्वक अनुरोध किया गया कि इससे अति आवश्यक समझते हुए निदान करें। नहीं तो लोग आंदोलन करेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें