ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादजमीन का पट्टा देने के विरोध में झामुमो का धरना

जमीन का पट्टा देने के विरोध में झामुमो का धरना

झारखंड सरकार द्वारा भूमिहीनों को जमीन का पट्टा दिए जाने के विरोध में झामुमो ने धरना...

जमीन का पट्टा देने के विरोध में झामुमो का धरना
हिन्दुस्तान टीम,धनबादFri, 05 Jan 2018 02:05 AM
ऐप पर पढ़ें

झारखंड सरकार द्वारा भूमिहीनों को जमीन का पट्टा दिए जाने के विरोध में झामुमो ने धरना दिया। वक्ताओं ने कहा कि जो यहां वर्षों से रहने वाले आदिवासी-मूलवासियों को पहले जमीन का पट्टा दिया जाए।

रणधीर वर्मा चौक पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रमेश टुडू ने की। पूर्व विधायक मथुरा महतो ने कहा कि सरकार अगर झारखंड से बाहर के लोगों का जमीन का पट्टा देना चाहती है तो पहले उनके पैतृक गांव की जानकारी हासिल करे कि वहां उनकी जमीन है कि नहीं। वैसे लोगों को इस योजना का लाभ नहीं दिया जाए। जिलाध्यक्ष ने कहा कि आदिवासियों की जमीन हड़पने के लिए रजिस्टर संख्या दो में छेड़छाड़ की जा रही है। मौके पर पवन महतो, मदन महतो, रतिलाल टुडू, देबु महतो, अमित महतो, जगदीश चौधरी, हेमंत सोरेन, आशीष पासवान समेत अन्य मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें