Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादJharkhand Youth Assaulted Over Money Transfer Fraud in Jharia Police Detains Four

पैसे के लेनदेन में दुकानदार ने पटना के युवक को पीटा, थाना में बुजुर्ग सहित पांच से पूछताछ

धनबाद स्टेशन के पास बिट्टू कुमार की दुकान से पैसे ट्रांसफर कराने के बाद एक युवक ने 15000 रुपये देने से मना कर दिया। इस विवाद में बुजुर्ग सहित चार लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया। पुलिस मामले की जांच...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSat, 31 Aug 2024 08:10 PM
share Share

झरिया प्रतिनिधि। झरिया थाना क्षेत्र के बस्ताकोला में शनिवार को पैसे के लेनदेन को लेकर एक युवक की पिटाई कुछ युवकों ने शुरू कर दी। इस दौरान भगदड़ मच गई थी। सूचना पाकर झरिया पुलिस पहुंची और एक बुजुर्ग सहित चार युवकों को पड़कर झरिया थाना लाई है। बताते हैं कि होरलाडीह के रहने वाले बिट्टू कुमार की दुकान धनबाद स्टेशन के समीप है। मोबाइल की दुकान है। यहां से पैसे की भी ट्रांसफर कभी कभार करता है। पटना का एक युवक हमेशा आता था और हजार, दो हजार ट्रांसफर करवाता था और पैसा का भुगतान कर देता था। शनिवार को वह युवक आया और ₹15000 दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर करने को कहा। बिट्टू ने आने एकाउंट से पैसा ट्रांसफर कर दिया। जब पैसे की मांग की तो वहां आनाकानी करने लगा। थोड़ी देर बाद बैग सहित एक बुजुर्ग को बैठा दिया कहा कि यह मेरा चाचा है। हम पैसा लेकर आते हैं और देते हैं। इस दौरान बुजुर्ग भी भागने लगा। तो लोगों ने बुजुर्ग की पिटाई कर दी। बुजूर्ग ने कहा कि युवक ने रिश्तेदार बनने के लिए 300 रुपया दिया है। मेरा वह कोई नही है। इसके बाद युवक आया और कहा कि पटना में मेरे पिताजी रहते हैं वह ट्रांसफर कर देंगे। उसके पिताजी के पास फोन लगाया गया तो उसने पहचानने से इनकार कर दिया। इसके बाद युवक को लोग पीटने लगे। युवक ने कहा कि हम धनसार एटीएम से पैसा निकाल कर दे देंगे। उसके बाद धनसार एटीएम के पास लोग आए। यहां पर कहासुनी होने लगी और इसी दौरान मारपीट शुरू हो गई। तभी पुलिस पहुंची और यहां से बुजुर्ग सहित चार लोगों को पड़कर लाई है। सूत्रों के अनुसार साइबर फ्रॉड से मामला जुड़ा हुआ है। वैसे पुलिस छानबीन कर रही है। झरिया इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार ने बताया कि पांचो से पूछताछ चल रही है। पूछताछ के बाद ही पता चलेगा मामला क्या है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें