Jharkhand School Relocation Process Begins Amid Safety Concerns उत्क्रमित मध्य विद्यालय पध्याडीह होगा लोदना प्राथमिक विद्यालय में शिफ्ट, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsJharkhand School Relocation Process Begins Amid Safety Concerns

उत्क्रमित मध्य विद्यालय पध्याडीह होगा लोदना प्राथमिक विद्यालय में शिफ्ट

झरिया के लोदना चार नंबर में स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय पध्याडीह को सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। विद्यालय खतरनाक जोन में आ चुका है और यहां बच्चों की संख्या...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSun, 14 Sep 2025 05:30 AM
share Share
Follow Us on
उत्क्रमित मध्य विद्यालय पध्याडीह होगा लोदना प्राथमिक विद्यालय में शिफ्ट

झरिया, वरीय संवाददाता झरिया की लोदना चार नंबर में संचालित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय पध्याडीह को सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित करने की प्रकिया शुरू हो गई है। इसके लिए जगह को चिन्हित करने में प्रबंधन जुटा हुआ है। आपके अपने लोकप्रिय अखबार हिन्दुस्तान के 13 सितंबर के अंक में बोले धनबाद पेज पर खबर प्रकाशित होने के बाद प्रबंधन सक्रिय हो गया है। परियोजना पदाधिकारी लोदना कोलियरी एसके सिन्हा ने बताया कि विद्यालय खतरनाक जोन में आ चुका है। बच्चों की संख्या भी बहुत कम हो गई है। इधर बस्ती भी खाली हो रही है। ऐसे में विद्यालय को यहां रखा नहीं जाएगा।

पहले भी शिफ्ट करने के लिए डीएसई को पत्र लिखा गया था। फिर लिखा जाएगा। झरिया प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी (बीईईओ) ने शनिवार को हिन्दुस्तान में खबर छपने के बाद जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसई) धनबाद को पत्र लिखा है। पत्र में उक्त विद्यालय को प्राथमिक विद्यालय लोदना झरिया एक में स्थानांतरित करने के लिए आग्रह किया है। उन्होंने पत्र में कहा है कि 13 सितंबर को हिन्दुस्तान समाचार पत्र में प्रकाशित खबर में विद्यालय के बगल के सभी घरों को तोड़ने की खबर दी गई है। केवल विद्यालय भवन विशेष बचा है। बीसीसीएल लोदना एरिया द्वारा विद्यालय को कोयला खनन क्षेत्र में होने के कारण अन्यत्र स्थापित करने के लिए पत्र भी दिया गया है। बीईईओ झरिया एक ने डीएसई से कहा है कि उक्त विद्यालय का स्थानांतरण यथाशीघ्र करना जरूरी हो गया है। बताते चलें कि बोले धनबाद में संवाद में लोगों ने विद्यालय को सुरक्षित जगह पर लोदना में ही स्थानांतरित करने की मांग की है ताकि बच्चे शिक्षा प्राप्त कर सके और यहां आबादी नहीं रहने पर विद्यालय के औचित्य पर भी सवाल उठ रहा था। अब लोदना कोलियरी प्राथमिक विद्यालय में तत्काल शिफ़्ट करने की बात चल रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।