निर्माण कार्य में अनियमितता बरते जाने की शिकायत के बाद हरकत में आया विभाग
झारखंड के नवागढ़ डीपीएलएम उच्च विद्यालय में निर्माणाधीन कंप्यूटर कक्ष और आर्ट रूम में ग्रामीणों द्वारा अनियमितताओं की शिकायत पर विभाग ने कार्रवाई की। ठेकेदार को घटिया सामग्री के उपयोग के लिए दंडित...

बाघमारा, प्रतिनिधि। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद मद से नवागढ़ डीपीएलएम उच्च विद्यालय प्लस टू विद्यालय में निर्माणाधीन कंप्यूटर कक्ष व आर्ट रूम के निर्माण कार्य में ग्रामीणों द्वारा अनियमितता बरते जाने की शिकायत के बाद विभाग हरकत में आया है। रविवार को विभाग के कनीय अभियंता के निर्देश पर बंगला ईंट से किए गए निर्माण कार्य को संवेदक द्वारा तोड़ा गया। बता दें कि पिछले दिनों स्थानीय ग्रामीणों ने उक्त निर्माण कार्य में घटिया समाग्री के प्रयोग करने की शिकायत विद्यालय प्रबंधन समिति के साथ जिला प्रशासन को देकर उचित कारवाई करने का आग्रह किया था। इधर शिकायत के आलोक में संबंधित कनीय अभियंता ने निर्माण स्थल का निरीक्षण के बाद ठेकेदार को निर्माण कार्य में चिमनी ईंट लगाने का निर्देश दिया था। साथ ही एस्टीमेट में दिए गए उच्च कोटि के सामाग्री के प्रयोग कार्य करने की बात कही थी। इधर ग्रामीणों की शिकायत मिलने के बाद विभाग हरकत में आया। इधर रविवार को संवेदक के निर्देश पर ठेका कार्य में लगे मजदूर बंगला भट्ठा से निर्मित दीवार को तोड़कर हटाते देखे गए। मालूम हो कि डीपीएलएम आदर्श उच्च प्लस 2 विद्यालय नावागढ़ परिसर में लाखों रुपये की लागत से कम्प्यूटर कक्ष व प्रयोगशाला भवन का निर्माण कार्य हो रहा है। निर्माण कार्य में अनियमितता के विरोध में बीते शुक्रवार को विद्यालय प्रबंध समिति सदस्य व बांसजोड़ा के ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारी व संवेदक के विरोध में प्रदर्शन करते हुए कार्य को रोक दिया था। बाद में विद्यालय प्रबंध समिति सदस्य व स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा मामले की लिखित शिकायत धनबाद उपायुक्त सहित प्रखंड कार्यालय और स्थानीय मधुबन पुलिस को देकर भवन निर्माण कार्य की जांच की मांग की गई थी। इस संबंध में पूछे जाने पर बाघमारा जेई राजेश मोहली ने बताया कि संवेदक को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का निर्देश के साथ साथ कार्य में त्रुटि पाए जाने पर बिल में कटौती की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।