56 इंच सीना के लिए हमारे 56 विधायक ही काफी : कल्पना सोरेन
धनबाद में झामुमो के स्थापना दिवस समारोह में विधायक कल्पना सोरेन ने उत्साह के साथ भाग लिया। उन्होंने हेमंत सोरेन की जेल की साजिश का जिक्र किया और कहा कि जनता ने चुनाव में इसका जवाब दिया। उन्होंने...

धनबाद, प्रमुख संवाददाता झामुमो के स्थापना दिवस समारोह में पहली बार शामिल होने के लिए पहुंचीं गांडेय विधायक कल्पना सोरेन पूरे उत्साह में दिखीं। मंच पर आते ही पहले सबका हाल पूछा और अपने को स्कूल में पहले दिन आनेवाले विद्यार्थी से तुलना की। उन्होंने कहा कि वह पहली बार इस कार्यक्रम में आ रही हैं। कल्पना ने कहा कि 31 जनवरी की रात आपलोग भूले तो नहीं कि कैसे साजिश करके हेमंत सोरेन को जेल में डाल दिया गया। जनता ने चुनाव में इसका जवाब दे दिया। 56 इंच सीना के लिए अब हमारे इंडिया गठबंधन के 56 विधायक ही काफी हैं।
गोल्फ ग्राउंड में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए विधायक कल्पना ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने राज्य में स्कूलों को बंद किया लेकिन हमारी सरकार ने सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस खोला, जिसमें पढ़ने के लिए लोग पैरवी लगा रहे हैं। कोरोना में सरकार ने जिस तरह से काम किया, उससे यह तय है कि शिबू सोरेन और हेमंत सोरेन के बिना झारखंड नहीं चल सकता है। कल्पना ने कहा कि एक साजिश के तहत पांच महीने तक हेमंत सोरेन को जेल में रखा गया। जेल तो वह हेमंत बनकर गए लेकिन वापस लौटने पर वह शिबू सोरेन बनकर लौटे हैं। कम समय में हेमंत सोरेन ने अपने को साबित किया है। कल्पना ने कहा कि जब तक केंद्र सरकार हमारा एक लाख 36 हजार करोड़ रुपए बकाया नहीं देती है, हम चैन से नहीं बैठेंगे। कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव मन्नू आलम ने किया। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष लक्खी सोरेन ने की। मौके पर डॉ नीलम मिश्रा, समीर रवानी, देबू महतो, आकाश रवानी, युवा नेता अमित महतो समेत अन्य थे।
-------------
पहले माफिया लूटते थे, अब आउटसोर्सिंग लूट रही कोयला : हफीजुल
अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि पहले धनबाद में माफिया मिलकर कोयला लूटते थे लेकिन अब आउटसोर्सिंग एजेंसी यह काम कर रही है। वह भूल रही है कि वह यहां किराएदार है। आउटसोर्सिंग कंपनी में सिर्फ यूपी-बिहार के लोगों को नौकरी दी जा रही है और यहां के मूलवासी-आदिवासी को सिर्फ प्रदूषण और बीमारी मिल रही है। मंत्री ने कहा कि झारखंड की बकाया राशि लेने के लिए एक और आंदोलन करने की जरूरत है।
------------
2039 तक झारखंड में भाजपा के लिए नो वैकेंसी : योगेंद्र महतो
पीएचईडी मंत्री योगेंद्र महतो ने कहा कि भाजपा-आजसू गठबंधन ने चुनाव में राज्य की भोली जनता को ठगने की कोशिश की लेकिन एकजुट होकर जनता ने जवाब दे दिया। जनता ने हेमंत सोरेन की सरकार को 2039 तक के लिए चुन लिया है। यहां भाजपा नेताओं के लिए अगले 15 वर्षों के लिए नो वैकेंसी है। खोरठा में संबोधन करते हुए योगेंद्र महतो ने भाजपा-आजसू से बचकर रहने की सलाह दी है।
-----------
लड़कर लेना होगा अपना अधिकार : उमाकांत
चंदनकियारी विधायक उमाकांत रजक ने कहा कि हमने लड़कर अलग राज्य लिया है और अब अपने अधिकार के लिए एक लड़ाई और लड़नी होगी। हम 40 प्रतिशत रॉयल्टी देते हैं लेकिन हमें बदले में कुछ नहीं मिलता। केंद्र सरकार बिहार को बजट देती है और झारखंड की अनदेखी करती है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रयास से आज राज्य में निजी क्षेत्र में भी 70 प्रतिशत लोकल को नौकरी का नियम लाया गया है।
----------
राज्य में लग रहे नए उद्योगों में भी स्थानीय लोग उपेक्षित : मथुरा
टुंडी विधायक मथुरा महतो ने कहा कि शिबू सोरेन और बिनोद बाबू के आंदोलन की वजह से ही आज हमारी सरकार राज्य में बनी हुई है। यहां कोयला कंपनियां खनन करती हैं लेकिन विस्थापितों को उनका हक नहीं देती हैं। नए उद्योग में भी यहां के लोग उपेक्षित हो रहे हैं। आउटसोर्सिंग कंपनी यहां गुंडागर्दी कर रही है। बीसीसीएल यहां खनन करती है, उसे यहां के लोगों के बारे में सोचना होगा।
-------------
मंईयां सम्मान से दोबारा मिली सत्ता : अमितेश
झामुमो केंद्रीय कमेटी के सदस्य अमितेश सहाय ने कहा कि मंईयां सम्मान योजना की वजह से हमें दोबारा सत्ता मिली है। जब मुख्यमंत्री को जेल भेजा गया तो पूरा राज्य रो रहा था। उसी के विरोध में राज्य की जनता ने भाजपा को चुनाव में सबक सीखा दी। कल्पना सोरेन ने बागडोर संभालकर भाजपा को खदेड़ दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।