Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsJharkhand s Jharia Celebrates Foundation Day of Coalfield Citizens Forum with Tribute to Netaji

झरिया में प्रदूषण व विस्थापन के खिलाफ संघर्ष का संकल्प

झरिया में कोयलांचल नागरिक मंच का स्थापना दिवस मनाया गया। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लिया गया। संयोजक राजकुमार अग्रवाल ने कहा कि हम आज भी आर्थिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादFri, 24 Jan 2025 03:32 AM
share Share
Follow Us on
झरिया में प्रदूषण व विस्थापन के खिलाफ संघर्ष का संकल्प

झरिया, वरीय संवाददाता। कोयलांचल नागरिक मंच की ओर से बुधवार को संगठन का स्थापना दिवस मनाया गया। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर और उनके पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लिया गया। कोयलांचल नागरिक मंच के संयोजक राजकुमार अग्रवाल ने कहा कि नेता जी ने तुम मुझे खून दो मैं तुझे आजादी दूंगा, का नारा दे कर देश को अंग्रेजों से आजादी दिलाई थी। किंतु आज भी हम आर्थिक, सामाजिक एवं मानसिक गुलामी में जकड़े हुए हैं। आज जरूरत है कि आपसी मतभेदों को दरकिनार कर अपनी झरिया के बचाव और विकास के लिए एक छत के नीचे कार्य करने के लिए संगठित हों। झरिया के लोग प्रदूषण और विस्थापन का दंश झेल रहे हैं। झरिया जो विश्व में मानचित्र में दिखता है उसे मिटाने का प्रयास किया जा रहा है। मौके पर राजकुमार अग्रवाल, दीपू साहू, देवी साव, डॉ मनोज सिंह, अजय वर्मा, सत्यनारायण भोजगढ़िया, अरुण साव, राजेंद्र अग्रवाल आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें