चोरी के समान के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, गया जेल
झरिया प्रतिनिधिझरिया प्रतिनिधि झरिया पुलिस ने छापामारी कर एक आरोपी को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया। पुलिस ने आरोपी लल्लू या
झरिया। झरिया पुलिस ने छापामारी कर एक आरोपी को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया। पुलिस ने आरोपी लल्लू यादव को को जेल भेजा है। लल्लू ने पुलिस को अन्य साथियों का भी नाम बताया है। झरिया इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार ने बताया कि शनिवार की देर रात कतरास मोड़ स्थित एक पार्ट्स दुकान में चोरी हुई थी। पीड़ित के शिकायत के बाद लगातार छापामारी की जा रही थी। पुलिस ने गुप्तसुचना पर आरोपी के घर कतरास मोड़ शौचलाय के समीप छापामारी कर उसे गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से चोरी के टायर, पार्ट्स, अन्य समान बरामद किया है। पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।