झमाडा 15 से 15 फरवरी तक बिना विलंब दंड का लेगा बिल भुगतान
झरिया विधायक रागिनी सिंह ने झमाड़ा प्रबंधन से वार्ता कर पानी के बकाए बिलों में गड़बड़ी के समाधान का रास्ता निकाला। 15 जनवरी से 15 फरवरी तक आरएसपी कॉलेज के पास कैंप लगाया जाएगा, जहां लोग बिना विलंब दंड...
झरिया। झमाड़ा के द्वारा पानी के बकाए बिल भुगतान में गड़बड़ी और अतिरिक्त कर भुगतान देने को लेकर आमजनों को कई समस्याओं से जूझना पड़ रहा था। जिसकी शिकायत मिलने पर झरिया विधायक रागिनी सिंह ने झमाड़ा प्रबंधन के साथ वार्ता की वार्ता में तय हुआ था कि 15 जनवरी से 15 फरवरी तक हमारा आरएसपी कॉलेज के समीप कैंप लगाया जाएगा उक्त कैंप में बिना विलंब दंड के लोग राशि को जमा करेंगे वार्ता के दौरान केडी पांडे, संतोष सिंह, राजकिशोर जैन मुख्य रूप से उपस्थित थे। विधायक रागिनी सिंह ने बताया कि यह समस्या काफी समय से चल रही थी। जिसका निदान हो गया है। लोग 15 जनवरी से 15 फरवरी तक कैंप में अपना पुराना जमा रसीद दिखाकर मूल बिल जमा कर सकते हैं। इसमें कोई विलंब दंड नहीं लगेग। पानी की समस्या का भी समाधान होगा। बताते चलें कि झरिया विधानसभा क्षेत्र में करीब 65% लोग विलंब दंड से परेशान थे। इसको लेकर कई बार धनबाद निर्माण के उपेंद्र गुप्ता, शिवचरण शर्मा, श्रीकांत अम्बष्ट आदि ने गुहार लगाई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।