Jharkhand Citizens Demand Right to Live Amid Displacement and Pollution Concerns झरिया की ज्वलंत समस्याओं को लेकर मंच करेगा आंदोलन, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsJharkhand Citizens Demand Right to Live Amid Displacement and Pollution Concerns

झरिया की ज्वलंत समस्याओं को लेकर मंच करेगा आंदोलन

झरिया में कोयलांचल नागरिक मंच की बैठक हुई, जिसमें विस्थापन, प्रदूषण और सरकारी नीतियों पर चर्चा की गई। वक्ताओं ने कहा कि नागरिकों का जीवन दुभर है और सरकार से जीने का अधिकार मांगा जाएगा। 4 जनवरी को...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादMon, 30 Dec 2024 01:14 AM
share Share
Follow Us on
झरिया की ज्वलंत समस्याओं को लेकर मंच करेगा आंदोलन

झरिया, वरीय संवाददाता। कोयलांचल नागरिक मंच झरिया की रविवार को फल मंडी स्थित लक्ष्मण वाटिका में बैठक हुई। इसमें मुख्य रूप से झरिया की ज्वलंत समस्याओं जैसे विस्थापन, पर्यावरण, प्रदूषण, जमीन का मोटेशन एवं सरकारी एजेंसियों के द्वारा बिना सुविधा दिए टैक्स वसूलने के कवायद पर चर्चा की गई। अध्यक्षता राजकुमार अग्रवाल व संचालन नवीन केसरी ने किया। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि हमें भी जीने का अधिकार है। मगर सरकार की गलत नीतियों एवं सरकारी अधिकारियों के द्वारा मनमानी करने के चलते यहां के नागरिकों का जीवन दुभर है। एक तरफ लोगों को विस्थापित करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। दूसरी ओर बीसीसीएल प्रबंधन के द्वारा आउटसोर्सिंग कंपनियों से मिलकर प्रदूषण फैलाया जा रहा है। इससे यहां कई तरह की बीमारियां हो रही है। यहां की जमीन का मोटेशन भी सरकार के द्वारा नहीं किया जा रहा है। वहीं एजेंसियां टैक्स वसूलने के लिए कई तरह के हथकंडे अपना रही है। निर्णय लिया गया कि बीसीसीएल के सीएमडी, धनबाद उपायुक्त, झारखंड के मुख्यमंत्री से मिलकर जीने का अधिकार मांगने का काम किया जाएगा। इसको लेकर 4 जनवरी बैठक आयोजित की जाएगी। इसमें आंदोलन की घोषणा की जाएगी। बैठक में राजकुमार अग्रवाल, नवीन केसरी, अमित साव उर्फ दीपू साव, चंद्र प्रकाश चौखानी, सत्यनारायण भोजगाडिया, देवी साव, आरसी पासवान, डॉक्टर मनोज सिंह, सुरेंद्र सिंह, शैलेंद्र सिंह, अजय वर्मा, अब्दुल कासिम, अखलाक अहमद, नंदकिशोर सिंह, राम लखन गुप्ता, उमा भट्टाचार्य, रामनाथ पाठक, आलोक गोस्वामी, फरीद मलिक आदि लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।