Jharkhand Bus Owners Association Meeting Issues with Dhanbad Bus Stand Relocation बस ओनर एसोसिएशन की मांग, शहरी क्षेत्र में ही बने टर्मिनल, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsJharkhand Bus Owners Association Meeting Issues with Dhanbad Bus Stand Relocation

बस ओनर एसोसिएशन की मांग, शहरी क्षेत्र में ही बने टर्मिनल

धनबाद में बस ओनर एसोसिएशन की बैठक आयोजित हुई, जिसमें बस स्टैंड को कतरास स्थानांतरित करने के खिलाफ आवाज उठाई गई। वक्ताओं ने कहा कि धनबाद बस स्टैंड में पर्याप्त स्थान है और यह यात्रियों के लिए सुविधाजनक...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादMon, 18 Aug 2025 05:50 AM
share Share
Follow Us on
बस ओनर एसोसिएशन की मांग, शहरी क्षेत्र में ही बने टर्मिनल

धनबाद, वरीय संवाददाता बस ओनर एसोसिएशन के झारखंड प्रदेश की बैठक सह सम्मान समारोह का आयोजन रविवार को एलसी रोड स्थित उत्सव भवन में हुई। कार्यक्रम में प्रदेश बस ओनर एसोसिएशन के पदाधिकारी के साथ-साथ राज्य के विभिन्न जिलों की कमेटी के सदस्य पहुंचे। इस दौरान ट्रैफिक डीएसपी अरविंद सिंह भी मौजूद रहे। सभी अतिथियों नें अभी हाल में चुने गए धनबाद बस ओनर एसोसिएशन के सदस्यों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। वक्ताओं ने कहा कि पूरे झारखंड में किसी भी बस स्टैंड में सुविधा नहीं हैं। सभी बसस्टैंड से नगर निगम व नगरपालिका टैक्स लेकर भी सुविधा नहीं दे पाता है।

इससे यात्रियों को तो परेशानी हैं ही, ड्राइवर-खलासी भी परेशान हैं। जिला कोषाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई, जिसमें बस टर्मिनल अहम रहा। वक्ताओं ने कहा कि धनबाद बस स्टैंड को कतरास स्थानांतरित किया जा रहा है। कहा कि कोई भी विकास जनता की सहूलियत के लिए होती है, लेकिन धनबाद से बस स्टैड का कतरास जाना कहा से उचित है। यदि कोई महिला रात को धनबाद स्टेशन उतरती है तो उसे 20 किलोमीटर दूर बस पकड़ने के लिए कतरास जाना होगा। बस स्टैंड में 22 एकड़ जमीन, यहीं बने टर्मिनल वक्ताओं ने कहा कि धनबाद बरटांड़ बस स्टैंड से 22 एकड़ जमीन है। यहां पर्याप्त जगह है। साथ ही शहर के बीचोंबीच है। सभी की सहूलियत के हिसाब से इससे अच्छी जगह हो ही नहीं सकता। वैसे भी कतरास में जहां भूमि चिन्हित की गई है, वहां विवाद है। ये अतिथि थे उपस्थित धनबाद विधायक राज सिन्हा, झरिया विधायक रागिनी सिंह, डुमरी विधायक जयराम महतो, रांची से प्रदेश बस ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष सचिदानंद सिंह, महासचिव प्रदीप कुमार, गिरिडीह एसोसिएशन से राजू खान, हजारीबाग से जीवन गोप सहित आसनसोल, दुमका, चाइबासा, गुमला, खूंटी से एसोसिएशन के लोग पहुंचे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।