झरिया में चुनाव को लेकर पुलिस व बीएसएफ ने निकाला फ्लैग मार्च
झरिया प्रतिनिधिझरिया प्रतिनिधि विधानसभा चुनाव को लेकर झरिया पुलिस व बीएसएफ के जवानों ने गुरुवार को झरिया शहर में फ्लैग मार्च निकला। पुलिस ने लोगों से
झरिया। विधानसभा चुनाव को लेकर झरिया पुलिस व बीएसएफ के जवानों ने गुरुवार को झरिया शहर में फ्लैग मार्च निकला। पुलिस ने लोगों से भयमुक्त होकर मतदान करने तथा असामाजिक तत्वों की गतिविधियों को लेकर पुलिस को सूचित करने की बात कही। फ्लैग मार्च झरिया थाना परिसर से थाना मोड़, तारा बागान, भालगड़ा, इंदिरा नगर, कतरास मोड़, चौथाई कुल्ही होते हुए वापस झरिया थाना पहुंचा। झरिया थाना मे पदस्थापित एएस आई बिट्टू कुमार ने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च का मकसद मतदाताओं में विश्वास जगाना और उन्हें भयमुक्त होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित करना था। फ्लैग मार्च के दौरान लोगों से अपील की कि वे किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव में भाग लें। फ्लैग मार्च मे बॉर्डर सिक्यूरिटी फॉर्स समेत झरिया थाना के कई पुलिस जवान थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।