झाड़ग्राम मेमू व हटिया-वर्दमान आज नहीं चलेगी
आद्रा मंडल में ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाएगा। ब्लॉक के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। चार अगस्त को 18019/18020 झाड़ग्राम-धनबाद-झाड़ग्राम...
Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSat, 3 Aug 2024 09:45 PM
Share
धनबाद, मुख्य संवाददाता
आद्रा मंडल में ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाएगा। ब्लॉक के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। चार अगस्त को 18019/18020 झाड़ग्राम-धनबाद-झाड़ग्राम एक्सप्रेस और 13504/13503 हटिया-वर्दमान-हटिया एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
इसी तरह 12365 पटना-रांची जन शताब्दी एक्सप्रेस चंद्रपुरा-बरकाकाना-मुरी के रास्ते चलाई जाएगी जबकि 12801 पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस पुरुलिया-अनारा-भोजूडीह-नेसुबो गोमो के रास्ते चलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।