Jamsa Supporters Protest Against Management in Jharia Over Pending Demands लंबित मांगो को लेकर मजदूरों ने प्रबंधन के खिलाफ की नारेबाजी, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsJamsa Supporters Protest Against Management in Jharia Over Pending Demands

लंबित मांगो को लेकर मजदूरों ने प्रबंधन के खिलाफ की नारेबाजी

झरिया में बुधवार को जमसं समर्थक मजदूरों ने प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन किया। शाखा सचिव सच्चिदानंद तिवारी ने कहा कि प्रबंधन लंबित मांगों को नजरअंदाज कर रहा है। मजदूरों ने बकाया राशि, सुरक्षा और पदोन्नति...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादThu, 4 Sep 2025 05:44 AM
share Share
Follow Us on
लंबित मांगो को लेकर मजदूरों ने प्रबंधन के खिलाफ की नारेबाजी

झरिया, प्रतिनिधि। विश्वकर्मा परियोजना वर्कशॉप के समीप बुधवार को जमसं समर्थक मजदूरों ने लंबित मांगो को लेकर प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। शाखा सचिव सच्चिदानंद तिवारी ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि प्रबंधन लंबित मांगो को लेकर टालमटोल की नीति अपना रहा है। वही शाखा सचिव विनय कुमार सिंह ने कहा कि मजदूरों का बकाया राशि 13 दिन में भुगतान करने, सुरक्षा, पदोन्नति सहित अन्य मांगों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि संघ के महामंत्री सिद्धार्थ गौतम मजदूरों की समस्याओं को लेकर आवाज उठाते रहे है। लंबित मांग पूरा नहीं किए जाने पर मजदूर आंदोलन के लिए कमर कस लिए है।

प्रबंधन की मनमानी नहीं चलने नही दी जाएगी। मौके पर दिनेश सिंह, प्रमोद कुमार, सरजू पंडित, महेश ओझा, अभय झा, विकास महतो, मोहम्मद जुबेर ,रवि शंकर आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।