ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादजम्मूतवी और दून एक्सप्रेस 16 सितंबर तक नहीं चलेगी

जम्मूतवी और दून एक्सप्रेस 16 सितंबर तक नहीं चलेगी

हावड़ा रेल मंडल के शक्तिगढ़-पल्सित-रसूलपुर रेलखंड पर प्रस्तावित नन इंटरलॉकिंग को देखते हुए रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा की...

जम्मूतवी और दून एक्सप्रेस 16 सितंबर तक नहीं चलेगी
हिन्दुस्तान टीम,धनबादSun, 11 Sep 2022 01:31 AM
ऐप पर पढ़ें

धनबाद, मुख्य संवाददाता

हावड़ा रेल मंडल के शक्तिगढ़-पल्सित-रसूलपुर रेलखंड पर प्रस्तावित नन इंटरलॉकिंग को देखते हुए रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा की है। धनबाद होकर चलने वाली 13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस और 13009 हावड़ा-योगनगरी ऋषिकेश दून एक्सप्रेस 16 सितंबर तक नहीं चलेगी।

12987 सियालदह -अजमेर एक्सप्रेस 14 से 16 सितंबर तक और 12988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस 13 से 15 सितंबर तक नहीं चलेगी। वापसी में 13152 जम्मूवती-कोलकाता एक्सप्रेस 12 से 18 सितंबर तक जम्मू से नहीं खुलेगी। इसी तरह वापसी में 13010 योग नगरी ऋषिकेश-हावड़ा दून एक्सप्रेस 13 से 18 सितंबर तक रद्द रहेगी। 12 सितंबर को मदार से खुलने वाली 19608 मदार-कोलकाता एक्सप्रेस स्थगित रहेगी जबकि कोलकाता से 19607 कोलकाता-मदार एक्सप्रेस को 15 को रद्द रखा गया है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें