ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबाद सोना लूट में राहुल को ले गई जयपुर पुलिस

सोना लूट में राहुल को ले गई जयपुर पुलिस

राजस्थान के मानसरोवर थाना क्षेत्र स्थित मुथूट फाइनेंस में हुए नौ करोड़ रुपए के सोना लूटकांड मामले में गुरुवार को जयपुर पुलिस वैशाली रोघोपुर निवासी राहुल कुमार सिंह उर्फ अन्नु को लेकर जयपुर रवाना हो...


सोना लूट में राहुल को ले गई जयपुर पुलिस
हिन्दुस्तान टीम,धनबादThu, 24 Aug 2017 10:12 PM
ऐप पर पढ़ें

राजस्थान के मानसरोवर थाना क्षेत्र स्थित मुथूट फाइनेंस में हुए नौ करोड़ रुपए के सोना लूटकांड मामले में गुरुवार को जयपुर पुलिस वैशाली रोघोपुर निवासी राहुल कुमार सिंह उर्फ अन्नु को लेकर जयपुर रवाना हो गई। जयपुर पुलिस ने सीजेएम कोर्ट में आवेदन देकर राहुल का ट्रांजिट रिमांड मांगा था। दो दिन पहले बैंकमोड़ पुलिस ने होटल ब्लैक रॉक से राहुल को गिरफ्तार किया था। राजस्थान के मानसरोवर थाना के सहायक निरीक्षक महेंद्र सिंह यादव ने सीजेएम से गिरफ्तार अभियुक्त राहुल कुमार उर्फ अन्नू को चार दिनों के ट्रांजिट रिमांड पर देने की प्रार्थना की, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया। जयपुर पुलिस ने बताया कि 21 जुलाई को आरोपियों ने रिवाल्वर का भय दिखाकर मानसरोवर थानाक्षेत्र में मुथूट फाइनेंस से 31 किलो सोना लूट लिया था। राहुल कुमार बिहार के सीढ़ीधार वैशाली हाजीपुर का रहने वाला है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने इससे पहले कोलकाता, नागपुर में मुथूट फाइनेंस में भी लूटपाट किया था। पटना में गिरफ्तार गिरोह के विशाल कुमार उर्फ विक्की, पंकज उर्फ बुल्ला यादव और शुभम सेतु के निशानदेही पर राहुल की गिरफ्तारी हुई थी। राहुल के तीन दोस्तों का सत्यापन कराया जा रहा है। कांड के मास्टर माइंड को भी बेसब्री से खोजा जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें