ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादबच्चा चोर के संदेह पर विक्षिप्त को पीटने वाले गए जेल

बच्चा चोर के संदेह पर विक्षिप्त को पीटने वाले गए जेल

मॉब लिंचिंग की लगातार हो रही घटनाओं के बाद पुलिस कड़ा रुख अपनाया है।

बच्चा चोर के संदेह पर विक्षिप्त को पीटने वाले गए जेल
हिन्दुस्तान टीम,धनबादFri, 13 Sep 2019 02:05 AM
ऐप पर पढ़ें

मॉब लिंचिंग की लगातार हो रही घटनाओं के बाद पुलिस कड़ा रुख अपनाया है। वासेपुर के आरा मोड़ में छह सितंबर को बच्चा चोर के आरोप में विक्षिप्त की पिटाई करनेवाले दो लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस ने गुरुवार को जेल भेज दिया। मामले में भूली पुलिस ने मारूफगंज मटकुरिया के मो. सोनू उर्फ भोलू अंसारी और गुलजारबाग के महेंद्र चौधरी को गिरफ्तार कर जेल भेजा।

छह सिंतबर को दरभंगा के रहने वाला राजेश सिंह जो कि विक्षिप्त है, भटकते हुए वासेपुर आ गया। यहां बच्चा चोर समझकर लोगों ने उसकी पिटाई कर दी। बाद में सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसकी जान बचाई। मामले की जानकारी देते हुए भूली ओपी प्रभारी चंदन कुमार सिंह ने बताया कि इस घटना की फोटो पुलिस के हाथ लगी थी, जिसके आधार पर लोगो की पहचान की गई, जिसमें इन दोनों कह पहचान के बाद कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि इस मामले में 20 - 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें