ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादकोरोना काल में सादगी के निकलेगी जगन्नाथ रथ यात्रा

कोरोना काल में सादगी के निकलेगी जगन्नाथ रथ यात्रा

कोरोना संक्रमण के बीच इस वर्ष सादगी जगन्नाथ रथ यात्रा निकाली जाएगी। गुरुवार को इससे संबंधित जगन्नाथ सेवा संघ द्वारा धनसार स्थित जगन्नाथ मंदिर में...

कोरोना काल में सादगी के निकलेगी जगन्नाथ रथ यात्रा
हिन्दुस्तान टीम,धनबादFri, 18 Jun 2021 05:50 AM
ऐप पर पढ़ें

धनबाद कार्यालय संवाददाता

कोरोना संक्रमण के बीच इस वर्ष सादगी जगन्नाथ रथ यात्रा निकाली जाएगी। गुरुवार को इससे संबंधित जगन्नाथ सेवा संघ द्वारा धनसार स्थित जगन्नाथ मंदिर में बैठक हुई। अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष जीएस महापात्रा ने की। उन्होंने कहा कि इस बार भी रथयात्रा सादगी से होगी। कमेटी के सदस्यों द्वारा पारंपरिक पूजा की जाएगी। भक्तों के प्रवेश पर रोक रहेगी। 24 जून को स्नान पूर्णिमा है, इस दिन यजमान व कमेटी के सदस्य पूजा में शामिल होंगे। 12 जुलाई को रथयात्रा निकाली जाएगी। इस बार भी पिछले साल की तरह मंदिर परिसर में रथयात्रा निकाल कर परिसर में ही प्रभु जगन्नाथ का ऱथ घूमाकर उन्हें भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा संग मासीबाड़ी भेज दिया जाएगा। आठ दिन बाद बाहुड़ा यात्रा होगी। इसमें प्रभु अपने घर लौटेंगे। मौके पर संघ के सचिव भगवान मोहंती, संयुक्त सचिव महेश्वर राउत, ताराकांत जाना, संजय सिंह, श्रवण, मिथिलेश सिंह उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें