
कॉलेजों से प्लस टू में शिफ्ट होनेवाले 12वीं छात्रों का नहीं लगेगा रजिस्ट्रेशन शुल्क
संक्षेप: धनबाद में जैक ने 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए एसओपी जारी की है, जो छह अंगीभूत कॉलेजों से 12 प्लस टू स्कूलों और इंटर कॉलेजों में स्थानांतरित होंगे। यह प्रक्रिया 30 जुलाई तक पूरी होगी। छात्रों से कोई...
धनबाद, मुख्य संवाददाता जिले के छह अंगीभूत कॉलेजों से 12 प्लस टू स्कूलों व इंटर कॉलेजों में शिफ्ट होने वाले 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के लिए जैक (झारखंड एकेडमिक काउंसिल) ने एसओपी (मानक संचालन प्रक्रिया) जारी कर दी है। जैक ने स्पष्ट कर दिया है कि संबंधित छात्रों के पूर्व पंजीयन का स्थानांतरण नवसंस्थान से किए जाने का दायित्व जैक होगा। इस मद में कोई भी शुल्क परिषद की ओर से नहीं लिया जाएगा। डीईओ एवं नोडल पदाधिकारी यह भी सुनिश्चित करेंगे कि इन नामांकित होनेवाले छात्र-छात्राओं से नवसंस्थान की ओर से कोई अवैधानिक शुल्क न वसूला जाए। बताते चलें कि छह अंगीभूत कॉलेजों के छात्र-छात्राओं की शिफ्टिंग जिले के विभिन्न 12 प्लस टू स्कूलों समेत इंटर कॉलेज में किया जा रहा है।

जैक ने कहा है कि 11वीं या 12वीं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का नामांकन उनकी सुविधानुसार निकटतम पांच किमी की परिधि में मान्यता प्राप्त प्लस टू, स्थापना अनुमति, प्रस्वीकृति प्राप्त इंटर कॉलेजों में कराना सुनिश्चित करें। किसी तरह की असुविधा होने पर जैक से संपर्क करें। 11वीं कक्षा की परीक्षा 2025 में उत्तीर्ण छात्रों का नामांकन कक्षा 12 में तथा परीक्षा में अनुत्तीर्ण या परीक्षा में अनुपस्थित छात्र-छात्राओं का नामांकन कक्षा 11 में कराया जाना है। आदेश की नहीं करें अवहेलना जैक ने कहा है कि इन छात्रों के नामांकन संबंधित निर्णय हाईकोर्ट से पारित न्यायादेश के आलोक में लिया गया है। इस आदेश की अवहेलना नहीं किया जा सकता है। न ही इस प्रक्रिया में किसी भी तरह का अवरोध स्वीकार्य होगा। इस कारण कक्षा के संचालन के समय में नवनामांकित छात्रों को किसी भी तरह की अनावश्यक परेशानी खड़ा करने की शिकायत मिलने पर संबंधित प्राचार्य जिम्मेवार माने जाएंगे। विभाग स्तर से इस संबंध में संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 30 जुलाई तक पूरी होगी स्थानांतरण प्रक्रिया जैक के अनुसार प्रत्येक अंगीभूत कॉलेजों के छात्र-छात्राओं के नामांकन प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए एक नोडल पदाधिकारी (बीईईओ से न्यून नहीं) डीईओ नामित करेंगे। डीईओ 15 जुलाई तक नामांकन के लिए निकटवर्ती संस्थान का आवंटन करेंगे। 17 जुलाई तक संबंधित संस्थान (जहां नामांकन किया जाना है) को छात्र-छात्राओं की पूर्ण विवरणी नामांकन के लिए उपलब्ध कराई जाएगी। 21 जुलाई तक संबंधित संस्थान छात्रों का नामांकन लेंगे। नामांकन के बाद डीईओ संबंधित छात्रों की विवरणी 25 जुलाई तक जैक को उपलब्ध कराएंगे। जैक 30 जुलाई तक उक्त विवरणी को अपने वेबसाइट पर प्रकाशित करेगा।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




