ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादजैक बोर्ड: इंटर आर्ट्स टॉप-20 में संताल-कोयलांचल के तीन

जैक बोर्ड: इंटर आर्ट्स टॉप-20 में संताल-कोयलांचल के तीन

जैक की इंटर आर्ट्स परीक्षा में संताल-कोयलांचल के तीन विद्यार्थियों ने टॉप 20 में जगह बनाई है।  एसएल आर्या इंटर कॉलेज, तुपकाडीह बोकारो के सचिन कुमार सिंह ने 413 अंकों के साथ राज्य में पांचवां...

जैक बोर्ड: इंटर आर्ट्स टॉप-20 में संताल-कोयलांचल के तीन
हिन्दस्तान टीम,धनबादTue, 20 Jun 2017 07:51 PM
ऐप पर पढ़ें

जैक की इंटर आर्ट्स परीक्षा में संताल-कोयलांचल के तीन विद्यार्थियों ने टॉप 20 में जगह बनाई है।  एसएल आर्या इंटर कॉलेज, तुपकाडीह बोकारो के सचिन कुमार सिंह ने 413 अंकों के साथ राज्य में पांचवां स्थान प्राप्त किया है। +टू गवर्मेंट गर्ल्स हाई स्कूल, दुमका की अभिलाषा कुमारी को 403 अंकों के साथ आठवां स्थान मिला है। आदर्श कॉलेज राजधनवार, गिरिडीह की अक्षरा खान 390 अंकों के साथ 18वें स्थान पर हैं।
एसएचएमएस कॉलेज कुमारधुबी की छात्रा मोनिका कुमारी 380 नंबर के साथ धनबाद जिला की टॉपर बनी हैं। बीबीएम महिला कॉलेज मदैयडीह तोपचांची की छात्रा ममता दूसरे नंबर पर रहीं। ममता को 378 नंबर मिले हैं। तीसरे नंबर पर बीबीएम कॉलेज मदैयडीह की ही छात्रा किरण ने 374 नंबर प्राप्त किए। चौथे नंबर पर एसएसएलएनटी महिला कॉलेज की ज्योति कुमारी (372 मार्क्स) व पांचवें नंबर पर बीएसके कॉलेज मैथन की करिश्मा(367) रहीं। जिला के टॉप फाइव में एक भी छात्र शामिल नहीं हो पाया है। टॉप फाइव में पूरी तरह से छात्राओं का कब्जा है। टॉप टेन की बात करें तो पांचवें नंबर पर संयुक्त रूप से सूरज कुमार भूइंया है। टॉप टेन में नौवें व दसवें स्थान पर विकास कुमार यादव, संतोष कुमार व अनुपम कुमार शामिल हैं।
धनबाद जिले की टॉप टेन लिस्ट
मोनिका कुमारी : एसएचएमएस कॉलेज कुमारधुबी : 380
ममता कुमारी : बीबीएम महिला कॉलेज मदैयडीह : 378
किरण कुमारी : बीबीएम महिला कॉलेज मदैयडीह : 374
ज्योति कुमारी : एसएसएलएनटी महिला कॉलेज : 372
करिश्मा कुमारी : बीएसके कॉलेज मैथन : 367
सूरज कुमार भूइंया : अहसान आलम वासेपुर : 367
रकिबा अकबर : एक्यू अंसारी मेमोरियल भूली : 366
अर्पिता दत्ता : बीबीएम कॉलेज बलियापुर : 365
पूजा कुमारी प्रजापति : कतरास कॉलेज कतरासगढ़ : 364
अलविना मरांडी : कस्तूरबा स्कूल गोविंदपुर : 363
रिया प्रमाणिक : डा. एसपीएम कॉलेज सिंदरी : 359
नेहा कुमारी : कस्तूरबा स्कूल टुंडी : 359
उर्मिला कुमारी : झरिया राज प्लस टू : 358
नसीम अंसारी : एसएसएनएमएस सिजुआ : 357
सुलेखा कुमारी : बीबीएम कॉलेज मदैयडीह : 357
जयश्री महतो : टीएपी प्लस टू तोपचांची : 356
विकास कुमार यादव : डीएवी प्लस टू कतरासगढ़ : 354
संतोष कुमार : डा. एसपी इंटर कॉलेज सिंदरी : 353
अनुपम कुमार : पीके राय कॉलेज धनबाद : 353

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें