सिर्फ नाम का स्मार्ट पीडीएस,वितरण में नई तकनीक परेशानी की सबब
- बिना सिस्टम अपडेट किए बनाया स्मार्ट पीडीएस - स्मार्ट पीडीएस - बिना सिस्टम अपडेट किए बनाया स्मार्ट पीडीएस - स्मार्ट पीडीएस - बिना सिस्टम अपडे

- पूर्व में एक ऐप से पीएच व ग्रीन कार्ड धारक के बीच वितरण किया जा रहा था धनबाद,कार्यालय संवाददाता जिले में स्मार्ट पीडीएस लागू किया गया है। कार्ड धारक के बीच सितंबर से राशन वितरण की जा रही है। ग्राहकों काफी देर तक राशन लेने के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। क्योंकि केंद्र व राज्य सरकार का अलग-अलग एप है। जबकि पूर्व में एक एप के माध्यम से राशन वितरण ग्राहकों के बीच की जा रही थी। वितरण के वक्त सर्वर भी काम सही से नहीं कर रहा तो कई दुकानदारों का ई पोस मशीन व चार्जर खराब है,जिससे लोग राशन वितरण नहीं कर पा रहें है।
एक एप से हो रहा था राशन वितरण एनएफएसए (पीएच,अंतोदय) व ग्रीन कार्ड के लिए अलग-अलग एप है। एनएफएसए का राशन लेने पर ग्रीन कार्ड का एप बंद करना पड़ रहा और ग्रीन कार्ड से राशन लेने पर एनएफएसए का एप बंद करना पड़ रहा है। जबकि पूर्व के दिनों में एक एप से राशन वितरण की जा रही थी। एनएफएसए का राशन ग्राहकों के बीच गेहूं,चावल,नमक,धोती-साड़ी और चना दाल व ग्रीन कार्ड में सिर्फ चावल,धोती-साड़ी व दाल दी जा रही है। टू जी सिम से विभाग चला रहा काम दुकानदारों का कहना है कि खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से बिना तैयारी का स्मार्ट पीडीएस लागू किया गया। विभाग टू जी सिम से काम ले रहा है। जबकि फोर जी सिम से काम लेने की घोषणा की गई थी। कहा गया था कि दुकानदारों को दिया गया टू जी का सिम फोर जी में बदला जाएगा। इस पर काम चल रहा है,लेकिन स्थिति आज भी पूर्व की भांति बना हुआ है। बारिश के मौसम में सर्वर सही से काम नहीं कर रहा है। ग्राहक काफी देर तक अपने राशन लेने का इंतजार कर रहे हैं। ऑल इंडिया फेयर प्राइस सॉप डिलर्स फेडरेशन के जिलाध्यक्ष विरेन्द्र कुमार साव का कहना है कि यह स्मार्ट पीडीएस का एप आने से परेशानी और अधिक बढ़ गया है। कई दुकानदारों का मशीन व चार्जर खराब पड़ा है। इससे लोगों के मशीन में यह एप अपलोड नहीं है। इससे लोग राशन वितरण नहीं कर पा रहें है। माल दुकानों में भरा पड़ा है। बारिश का मौसम है,इससे राशन खराब होने की डर बना हुआ है। वितरण के लिए सिम भी कई लोगों को नहीं मिला है। लोग खुद से सिम खरीदकर ई पोश मशीन में लगा रहें है। इससे हर महीने दो सौ रुपए का रिचार्ज कराना पड़ रहा है। जबकि कई महीने से राशन वितरण का कमिशन भी नहीं मिला है। वर्जन स्मार्ट पीडीएस का सॉफ्टवेयर ही ऐसा बनाया गया है कि एक एप से ग्रीन व पीएच का राशन वितरण नहीं हो सकता। सिम फोर जी किए बिना स्मार्ट पीडीएस सही से नहीं चल सकता है। कई लोगों का मशीन खराब है,जिस एजेंसी के द्वारा विंग मशीन (तराजू)लगाया गया था उसे विभाग ने टर्मिनेट कर दिया है,इस कारण कई दुकानदारों का मशीन का मेंटेनेंस नहीं हो रहा है। इसके अलावा कई कमियां है,जिसे दूर किया जाएगा। इसमे थोड़ा समय लगेगा। जियाउल अंसारी एडीएम सप्लाई
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




