Ishant Agarwal Passes CA Exam on First Attempt Honored by Kids Garden School किड्स गार्डेन स्कूल ने सीए बनने पर पूर्ववर्ती छात्र ईशांत को किया सम्मानित, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsIshant Agarwal Passes CA Exam on First Attempt Honored by Kids Garden School

किड्स गार्डेन स्कूल ने सीए बनने पर पूर्ववर्ती छात्र ईशांत को किया सम्मानित

झरिया के ईशांत अग्रवाल ने किड्स गार्डेन स्कूल से 12वीं पास करने के बाद पहले प्रयास में ही सीए परीक्षा पास की है। उन्हें स्कूल में आयोजित समारोह में डॉक्टर शोभा सिन्हा और डॉक्टर स्नेहलता सिन्हा द्वारा...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSun, 29 Dec 2024 02:05 AM
share Share
Follow Us on
किड्स गार्डेन स्कूल ने सीए बनने पर पूर्ववर्ती छात्र ईशांत को किया सम्मानित

झरिया, वरीय संवाददाता। झरिया किड्स गार्डेन स्कूल से 12वीं पास व लोअर राजवाड़ी रोड झरिया निवासी मनोज कुमार अग्रवाल के पुत्र ईशांत अग्रवाल ने प्रथम प्रयास में ही सीए की परीक्षा पास कर ली है। शनिवार को किड्स गार्डेन विद्यालय में समारोह आयोजित कर विद्यालय की निदेशक डॉक्टर शोभा सिन्हा, प्राचार्या डॉक्टर स्नेहलता सिन्हा ने ईशांत अग्रवाल को सम्मानित किया। ईशांत अग्रवाल किड्स गार्डेन स्कूल से 2019 में इंटर वाणिज्य की परीक्षा 94% अंकों से पास की थी। दसवीं की परीक्षा में 90% अंक प्राप्त किए थे। डॉ शोभा सिन्हा और प्राचार्य डॉक्टर स्नेहलता सिन्हा ने कहा कि ईशांत अग्रवाल ने विद्यालय का नाम रोशन किया है। साथ ही अपने माता-पिता और क्षेत्र का भी नाम रोशन किया है। आने वाली पीढ़ी इनसे प्रेरणा लेगी। मौके पर शैक्षणिक शिक्षक प्रभारी आसित बनर्जी, तारकनाथ दत्त, मनोज सिन्हा, ब्राह्मण सिंह, जयप्रकाश घोष, प्रशांत कुमार सिंह आदि ने ईशांत के उज्जवल भविष्य की कामना की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।