ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादबगैर मास्क पहने 51 लोगों से काटा चालान, 40 हजार जुर्माना

बगैर मास्क पहने 51 लोगों से काटा चालान, 40 हजार जुर्माना

कोरोना महामारी की लहर से कोई भी अछूता नहीं रहा है, लेकिन इसके बावजूद लोगों की लापरवाही थमने का नाम नहीं ले रही। लापरवाही का आलम यह है कि जिलेभर में...

बगैर मास्क पहने 51 लोगों से काटा चालान, 40 हजार जुर्माना
हिन्दुस्तान टीम,धनबादFri, 14 May 2021 03:24 AM
ऐप पर पढ़ें

धनबाद कार्यालय संवाददाता

कोरोना महामारी की लहर से कोई भी अछूता नहीं रहा है, लेकिन इसके बावजूद लोगों की लापरवाही थमने का नाम नहीं ले रही। लापरवाही का आलम यह है कि जिलेभर में गुरुवार को ट्रैफिक पुलिस द्वारा चलाए गए मास्क जांच अभियान में कुल 51 लोगों को चालान कटा और 40 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया। जांच टीम की अगुवाई कर रहे ट्रैफिक डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि ऐसे लोगों की संख्या भी सर्वाधिक है, जो मास्क सिर्फ पुलिस से बचने से लिए पहनते हैं। नाक के नीचे मास्क पहनने का कोई औचित्य ही नहीं है। फिलहाल ऐसे लोगों को हिदायत देकर और कोरोना महामारी के प्रति जागरूक कर छोड़ दिया जाता है। लोगों से अपील की गई कि बेवजह अपने घरों से बाहर न निकलें। वाहन चलाते समय मास्क का प्रयोग अवश्य करें। साथ ही निजी एवं यात्री वाहनों में निर्धारित सीट से ज्यादा यात्री यात्रा न करें। सार्वजनिक स्थलों पर मास्क तथा सामाजिक दूरी का अनिवार्य रूप से पालन करें। जांच अभियान में यातायात थाना के पदाधिकारी एएएसआई उदित नारायण, राजीव रंजन, सहदेव मंडल, अजय मंडल, अखिलेश प्रसाद, सुंदर सिंह सोलंकी, पन्ना, सच्चिदानंद पासवान, दीपक कश्यप, राजनाथ भगत शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें