Investigation Launched into Medical Negligence Claims at Patliputra Super Specialty Hospital इलाज में लापरवाही से मौत की जांच करने पहुंची रांची की टीम, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsInvestigation Launched into Medical Negligence Claims at Patliputra Super Specialty Hospital

इलाज में लापरवाही से मौत की जांच करने पहुंची रांची की टीम

धनबाद में पाटलिपुत्र सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में इलाज में लापरवाही के आरोपों की जांच करने रांची के डॉ प्रभात कुमार पहुंचे। एक परिवार ने अपने 9 वर्षीय बेटे आदित्य की मौत का जिम्मेदार अस्पताल प्रबंधन...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादFri, 27 Dec 2024 02:34 AM
share Share
Follow Us on
इलाज में लापरवाही से मौत की जांच करने पहुंची रांची की टीम

धनबाद,संवाददाता स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर गुरुवार को पाटलिपुत्र सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल प्रबंधन पर लगे इलाज में लापरवाही की आरोपों की जांच करने के लिए रांची की आरडीडी डॉ प्रभात कुमार धनबाद पहुंचे। अस्पताल जाकर जांच की। पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उसका पक्ष भी जाना।

जानकारी के अनुसार गोधर वाटर बोर्ड कॉलोनी निवासी संजय कुमार वर्मा ने अपने 9 वर्षीय पुत्र को आदित्य की मौत का जिम्मेदार जोड़ाफाटक रोड स्थित पाटलिपुत्र अस्पताल के प्रबंधन व चिकित्सकों पर आरोप लगाया था। उन्होंने बताया था कि आदित्य को पेट में दर्द हो रहा था। वे उसे पाटलिपुत्र अस्पताल ले गए थे। जांच के बाद अगले दिन उनके बेटे को डिस्चार्ज कर दिया गया। कुछ दिन के बाद फिर से पेट दर्द होने पर आदित्य को उसी अस्पताल में भर्ती कराया। जांच कर रिपोर्ट आने के बाद उसे रेफर कर दिया गया। परिजन बच्चे को लेकर कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल गए। चिकित्सकों ने जांच रिपोर्ट देखकर बताया कि बच्चे का केस खराब हो गया है। बच्चे के पेट में अपेंडिक्स था, जो दो दिन पहले ही फट गया है। इलाज के दौरान नौ जुलाई को उनके बेटे की मौत हो गई। उन्होंने सिविल सर्जन से मामले की जांच कर अस्पताल पर कानूनी कारवाई करने की मांग की थी।

पूरे मामले की जांच करने धनबाद पहुंचे डॉक्टर प्रभात कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों का बयान लिया गया है। बहुत सारे कागजात हैं। गहन जांच कर ही रिपोर्ट बनाई जाएगी। पीड़ित परिवार के साथ उनकी संवेदना है। पूरे मामले में जो भी जांच रिपोर्ट आएगी, उसे स्वास्थ्य विभाग को समर्पित कर दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।