धनबाद मुख्य संवाददाता
महिला के घर में घुस कर पहले छेड़छाड़ किया और जब महिला ने विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट कर उन्हें जख्मी कर दिया। फिलहाल एसएनएमएमसीएच में महिला का इलाज चल रहा है। महिला के पति ने मामले की शिकायत एसएसपी से की है। उन्होंने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। महिला पाथरडीह सबारडीह बस्ती की रहनेवाली है। शुक्रवार की रात उनके पति बाहर गए थे। पति ने आरोप लगाया कि रात करीब आठ बजे पत्नी को अकेला पाकर राघव राय घर में घुस गया। उसने पत्नी से भद्दी बातें कीं। पत्नी के साथ मारपीट करने के बाद राघव ने मंगलसूत्र और सोने की कानबाली भी छीन ली। जाते-जाते किसी से घटना का जिक्र नहीं करने की धमकी दी।