International Women s Day Celebrated at Dhanbad Station with All-Women Railway Staff महिला गार्ड ने चलाई ट्रेन, महिला एसएम ने तय किया ट्रेनों का प्लेटफार्म, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsInternational Women s Day Celebrated at Dhanbad Station with All-Women Railway Staff

महिला गार्ड ने चलाई ट्रेन, महिला एसएम ने तय किया ट्रेनों का प्लेटफार्म

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर धनबाद स्टेशन पूरी तरह से महिला रेलकर्मियों द्वारा संचालित किया गया। महिला गार्ड दीपा कुमारी ने ट्रेनों को विदा किया, जबकि अन्य महिला कर्मचारी टिकट चेकिंग, बुकिंग और सुरक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSat, 8 March 2025 05:05 PM
share Share
Follow Us on
महिला गार्ड ने चलाई ट्रेन, महिला एसएम ने तय किया ट्रेनों का प्लेटफार्म

धनबाद, मुख्य संवाददाता अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर शनिवार को धनबाद स्टेशन पूरी तरह से महिला रेलकर्मियों के जिम्मे रहा। स्टेशन का चप्पा-चप्पा महिला सशक्तिकरण की गवाही दे रहा था। महिला गार्ड दीपा कुमारी ने सिंदरी पैसेंजर को हरी झंडी दिखा कर धनबाद स्टेशन से विदा किया। एवाईएम तान्या चटर्जी, आरआरआई में तैनात के सुल्ताना और श्वेता सुधांशु तथा प्लेटफार्म नंबर दो-तीन पर स्थित पीए ऑफिस में एसएम साक्षी ने धनबाद स्टेशन पर आने वाली ट्रेनों के प्लेटफार्म का निर्धारण किया।

धनबाद स्टेशन की बागडोर पूरी तरह से महिला रेलकर्मियों के ही जिम्मे थी। कंट्रोल, बुकिंग काउंटर, टिकट चेकिंग, स्टेशन मास्टर का पीए ऑफिस सहित हर मोर्च पर महिलाएं तैनात थीं। टिकट चेकिंग के साथ-साथ यात्रियों के लिए उपलब्ध अन्य सेवाओं में भी महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। अनारक्षित बुकिंग काउंटर की सेवा चीफ बुकिंग सुपरवाइजर रितु फिलिप, बुकिंग सुपरवाइज निभा सिंह, नीलम राय, पूनम, मीता सिंह, बबली और दक्षिणी छोर स्टेशन पर इशिका कुमारी ने संभाली।

टिकट चेकिंग की अगुवाई सीआईटी साधना कुमारी, सीआईटी आनंद बाला सी, सुजाता प्रधान, सीमा कुजूर, सुजाता कुमारी, ईला कुश कर रही थीं। महिला टिकट जांच दल ने यात्रियों की टिकट जांच की साथ ही उन्हें जागरूक भी किया। ट्रेन ऑपरेशन में लगी पीए ऑफिस की एसएम के साथ नमीता कुमारी ने भी अपना दायित्व निभाया। आरपीएफ की ओर से सब इंस्पेक्टर मनीषा कुमारी और साहिना इस्लाम के साथ कांस्टेबल पूनम कुमारी और अंकिता कुमारी ने सुरक्षा की बागडोर संभाली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।