जिला परिषद में लगा व्यापार मेला
धनबाद के जिला परिषद मैदान में क्रिसमस और नव वर्ष के अवसर पर अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला शुरू हुआ। विधायक रागिनी सिंह और जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह ने दीप जलाकर उद्घाटन किया। मेले में विभिन्न राज्यों...

धनबाद, विशेष संवाददाता क्रिसमस एवं नव वर्ष के अवसर पर धनबाद के जिला परिषद मैदान में अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला की शुरुआत हुई। झरिया विधायक रागिनी सिंह एवं जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह ने दीप प्रज्वलित कर इसका उद्घाटन किया। संचालक ने बताया कि ठंड को देखते हुए कपड़ों के विस्तृत रेंज उपलब्ध। यहां कश्मीर, गुजरात और राजस्थान के कपड़े हैं। छुट्टी को ध्यान में रखते हुए बच्चों के लिए झूले भी लगाए गए हैं। मेले में देश के अलावे विदेशों से भी स्टॉल लगाए गए हैं, जिसमें मुख्य रूप से अफगानिस्तान के ड्राई फ्रूट है। मेले में राजस्थान का आचार और चूरन के भी स्टाल लगाए गए है। मेले में भदोही का कारपेट भी बिक रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।